Home Life Style इस साल दो दिन है विजया एकादशी? गृहस्थ कब रखें व्रत? देखें पूजा मुहूर्त, पारण समय, महत्व

इस साल दो दिन है विजया एकादशी? गृहस्थ कब रखें व्रत? देखें पूजा मुहूर्त, पारण समय, महत्व

0
इस साल दो दिन है विजया एकादशी? गृहस्थ कब रखें व्रत? देखें पूजा मुहूर्त, पारण समय, महत्व

[ad_1]

हाइलाइट्स

फाल्गुन कृष्ण एकादशी तिथि की शुरूआत 06 मार्च दिन बुधवार को सुबह 06 बजकर 30 मिनट से होगी.
जो लोग विजया एकादशी का व्रत रखेंगे, वे सूर्योदय के साथ ही भगवान विष्णु की पूजा कर सकते हैं.
विजया एकादशी का व्रत रखने से व्यक्ति को हर कार्य में सफलता प्राप्त होती है.

विजया एकादशी का व्रत हर साल फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को रखा जाता है. विजया एकादशी फाल्गुन और मार्च का पहला एकादशी व्रत है. इस व्रत को रखने और भगवान विष्णु की पूजा करने से कार्यों में सफलता प्राप्त होती है. यदि आपको किसी विशेष कार्य में सफलता प्राप्त करनी है तो विजया एकादशी का व्रत अवश्य रखना चाहिए. इस साल विजया एकादशी का व्रत दो दिन है. काशी के ज्योतिषाचार्य चक्रपाणि भट्ट से जानते हैं कि विजया एकादशी कब है? विजया एकादशी पूजा मुहूर्त, पारण समय क्या है?

कब है विजया एकादशी 2024?

हिंदू कैलेंडर के अनुसार, फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि की शुरूआत 06 मार्च दिन बुधवार को सुबह 06 बजकर 30 मिनट से होगी. यह तिथि 07 मार्च दिन गुरुवार को प्रात: 04 बजकर 13 मिनट तक मान्य रहेगी. उदयातिथि के आधार पर विजया एकादशी का व्रत 6 मार्च बुधवार को है और यह 7 मार्च गुरुवार को भी है.

ये भी पढ़ें: कब है महाशिवरात्रि, होलाष्टक, होलिका दहन, होली, चंद्र ग्रहण? जानें फाल्गुन के प्रमुख व्रत और त्योहार

गृहस्थ कब रखें विजया एकादशी व्रत?

गृहस्थ लोगों को विजया एकादशी का व्रत 6 मार्च को रखना है, जबकि वैष्णव संप्रदाय और साधु-संन्यासी विजया एकादशी व्रत 7 मार्च को रखेंगे.

विजया एकादशी 2024 पूजा मुहूर्त

जो लोग 6 मार्च को विजया एकादशी का व्रत रखेंगे, वे सूर्योदय के साथ ही भगवान विष्णु की पूजा कर सकते हैं क्योंकि उस समय से लाभ उन्नति मुहूर्त रहेगा. सुबह में आप 06:41 बजे से लेकर सुबह 09 बजकर 37 मिनट के बीच कभी भी पूजा पाठ कर लें.

वहीं जो लोग 7 मार्च को विजया एकादशी का व्रत रखेंगे, वे सुबह में शुभ उत्तम मुहूर्त 06:40 बजे से 08:08 एएम के बीच पूजा कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: मार्च में गृह प्रवेश के लिए 8 दिन हैं शुभ, आपके लिए कौन सा दिन रहेगा अच्छा, देखें मुहूर्त

विजया एकादशी 2024 पारण समय

गृहस्थ लोगों को विजया एकादशी व्रत का पारण 7 मार्च को ​दोपहर बाद करना है. आप दोपहर में 01 बजकर 43 मिनट से शाम 04 बजे के बीच कभी भी व्रत का पारण कर सकते हैं. उस दिन हरि वासर का समापन सुबह 09:30 बजे होगा.

जो लोग 7 मार्च को विजया एकादशी का व्रत रखेंगे, वे 8 मार्च को सुबह 06:38 एएम से 09:00 एएम के बीच कभी भी विजया एकादशी व्रत का पारण कर सकते हैं.

विजया एकादशी 2024 योग और नक्षत्र

6 मार्च को विजया एकादशी के दिन व्यतीपात योग सुबह से 11:33 एएम तक है, उसके बाद से वरीयान योग होगा. उस दिन नक्षत्र पूर्वाषाढा सुबह से दोपहर 02:52 पीएम तक है, उसके बाद से उत्तराषाढ नक्षत्र है. उस दिन का ब्रह्म मुहूर्त 05:02 से 05:51 एएम तक है.

विजया एकादशी व्रत का महत्व

विजया एकादशी का व्रत रखने से व्यक्ति को हर कार्य में सफलता प्राप्त होती है. भगवान विष्णु के आशीर्वाद से पाप मिटते हैं और मोक्ष की प्राप्ति होती है.

Tags: Dharma Aastha, Ekadashi, Vijaya ekadashi

[ad_2]

Source link