Thursday, December 12, 2024
Google search engine
HomeTech & Gadgetइस साल सबसे तेजी से बिका यह 5G फोन, बना डाला रिकॉर्ड;...

इस साल सबसे तेजी से बिका यह 5G फोन, बना डाला रिकॉर्ड; कीमत ₹20,000 से कम


ऐप पर पढ़ें

भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में बजट और मिडरेंज डिवाइस की जबर्दस्त डिमांड देखने को मिलती है और चाइनीज टेक ब्रैंड्स के स्मार्टफोन खूब पसंद किए जा रहे हैं। खासकर Xiaomi की Redmi Note सीरीज ने मार्केट में अपनी पहचान बनाई है। इसी लाइनअप के लेटेस्ट स्मार्टफोन Redmi Note 12 5G ने एक नया रिकॉर्ड बना दिया है और सबसे तेजी से बिकने वाला एंड्रॉयड फोन बना है। 

Xiaomi India ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट X पर नए रिकॉर्ड की जानकारी दी है और एक इमेज भी पोस्ट की है। कंपनी ने बताया है कि Redmi Note 12 5G ने साल 2023 में सबसे ज्यादा तेजी से बिकने वाले फोन का रिकॉर्ड बनाया है और इसके 10 लाख यूनिट्स सबसे तेजी से बिके हैं। साफ है कि यूजर्स इस फोन को बजट वैल्यू डिवाइस के तौर पर पसंद कर रहे हैं। 

6000 रुपये से कम में बेस्ट 3 स्मार्टफोन डील्स, लिस्ट में Xiaomi और Poco सब शामिल

बजट सेगमेंट का हिस्सा बना फोन

चाइनीज टेक कंपनी Xiaomi ने अपने Redmi Note 12 5G स्मार्टफोन को दमदार परफॉर्मेंस और कैमरा पैकेज के तौर पर बजट सेगमेंट का हिस्सा बनाया था और यही वजह है कि इसे खूब पसंद किया गया। इस फोन को कंपनी 120Hz सुपर AMOLED डिस्प्ले और Snapdragon 4 Gen 1 प्रोसेसर वाले पहले फोन के तौर पर लेकर आई। इन दिनों फेस्टिव सेल में यह और भी सस्ता मिल रहा है। 

सेल में मिल रहा बड़ा डिस्काउंट

Redmi Note 12 5G को लोकप्रिय शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon से खरीदा जा सकता है, जहां इन दिनों Great Indian Festival Sale चल रही है। इस सेल के चलते डिवाइस का बेस मॉडल 21,999 रुपये के बजाय 17,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। चुनिंदा बैंक ऑफर्स के साथ इसकी कीमत और भी कम हो सकता है। साथ ही इसपर 16000 रुपये से ज्यादा का अधिकतम एक्सचेंज डिस्काउंट मिल रहा है। 

19,999 रुपये दो.. स्मार्टफोन, वॉच, इयरबड्स और पावरबैंक सब ले जाओ, Xiaomi की कमाल डील

Note 12 5G के स्पेसिफिकेशंस

स्मार्टफोन में 6.6 इंच का Super AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इस फोन के बैक पैनल पर 48MP AI ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है और इसमें 13MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस फोन में Qualcomm Snapdragon 4 Gen 1 प्रोसेसर के साथ 5G कनेक्टिविटी भी मिलती है। Redmi Note 12 5G में 5000mAh क्षमता वाली बैटरी 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है। 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments