Thursday, November 21, 2024
Google search engine
HomeTech & Gadgetइस स्मार्टफोन में लगी है LED रिंग लाइट, देसी कंपनी ला रही...

इस स्मार्टफोन में लगी है LED रिंग लाइट, देसी कंपनी ला रही है कमाल का 5G फोन


ऐप पर पढ़ें

भारतीय टेक कंपनी लावा जल्द मार्केट में अपना नया 5G स्मार्टफोन Lava Blaze 2 5G लॉन्च करने जा रही है। इस डिवाइस के लॉन्च डीटेल्स बेशक ना सामने आए हों लेकिन शुरुआती टीजर्स के बाद अब इसका फर्स्ट लुक सामने आया है। इस फोन के बैक पैनल पर गोल LED रिंग लाइट मिलेगी। फोन कै बैक पैनल पर इसका कैमरा सेटअप भी दिखा है। 

टिप्सटर मुकुल शर्मा की ओर से इस फोन का फर्स्ट-लुक शेयर किया गया है और यह स्टाइलिश ब्लैक कलर में दिखा है। इस डिवाइस का सबसे हटकर फीचर बैक पैनल पर दिया गया गोलाकार कैमरा मॉड्यूल है। इस डिवाइस के गोलाकार कैमरा सिस्टम में एक LED फ्लैश के अलावा दो रियर कैमरा सेंसर्स दिए गए हैं और AI-कैमरा की ब्रैंडिंग की गई है। इसपर रिंग LED लाइट भी दी गई है। 

यह भी पढ़ें: 10 हजार रुपये से कम में 16GB रैम और 50MP कैमरा वाला फोन लाई देसी कंपनी

रिंग लाइट के चलते सबसे खास होगा फोन

Lava Blaze 2 5G का बैक पैनल डिजाइन इसे सबसे अलग और खास बनाता है। इस डिवाइस के बैक पैनल पर LED रिंग लाइट दी जाएगी। इस लाइट के साथ आने वाला यह सेगमेंट का पहला डिवाइस होगा। हालांकि, इस लाइट के काम करने का तरीका अब तक सामने नहीं आया है लेकिन कंपनी इसे नोटिफिकेशन LED की तरह इस्तेमाल कर सकती है। 

इतनी हो सकती है नए फोन की कीमत

बीते दिनों टिप्सटर सुधांशु अंबोर ने इस डिवाइस की कीमत कीमत से जुड़ी जानकारी दी। टिप्सटर का दावा है कि इस डिवाइस की कीमत 9000 रुपये से 10,000 रुपये के बीच हो सकती है। यानी इसे बजट सेगमेंट का हिस्सा बनाया जाएगा। इसके अलावा टिप्सटर ने स्मार्टफोन के की-स्पेसिफिकेशंस भी शेयर किए हैं और पता चला है कि यह फोन 50MP प्राइमरी कैमरा सेटअप के साथ आएगा। 

देसी कंपनी लावा मचाएगी धमाल, 7000 रुपये से कम में सबसे धांसू फोन

Lava Blaze 2 5G के स्पेसिफिकेशंस

लीक्स की मानें तो Lava Blaze 2 5G में बड़े LCD डिस्प्ले के अलावा MediaTek Dimensity 6020 प्रोसेसर Mali G57 GPU मिल सकता है। इस फोन को कंपनी 4GB रैम और 6GB रैम वेरियंट्स के साथ ला सकती है और इसमें 128GB तक UFS 2.2 स्टोरेज मिल सकता है। 50MP कैमरा सेटअप के साथ आने वाले इस फोन में 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट USB टाइप-C पोर्ट के साथ मिल सकता है। इस डिवाइस में 6GB तक एक्सटेंडेड रैम का सपोर्ट भी दिया जाएगा। 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments