Saturday, April 19, 2025
Google search engine
HomeEducation & Jobsइस होगी IBPS PO मेन्स परीक्षा, जानें- मार्किंग स्कीम के बारे में

इस होगी IBPS PO मेन्स परीक्षा, जानें- मार्किंग स्कीम के बारे में


ऐप पर पढ़ें

IBPS PO Prelims Results: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन (आईबीपीएस) ने  25 अक्टूबर प्रारंभिक आईबीपीएस प्रोबेशनरी ऑफिसर (आईबीपीएस पीओ)  को परिणाम जारी कर दिए थे। जो उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in के माध्यम से अपने स्कोरकार्ड देख सकते हैं। स्कोर चेक करने के लिए, उम्मीदवारों को आईबीपीएस परिणाम पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन  या रोल नंबर और पासवर्ड या डेट ऑफ बर्थ दर्ज करना होगा। बता दें, जो उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षा में पास हो गए हैं, उन्हें मेन्स परीक्षा में शामिल होना होगा। आइए जानते हैं कब होगी परीक्षा और क्या है मार्किंग स्कीम।

इस साल आईबीपीएस पीओ के लिए कुल  3,049 रिक्तियों  के लिए आवेदन मांगे गए थे। जिसके माध्यम से CRP-PO/MTs-XIII में  प्रोबेशनरी ऑफिसर के पद भरें जाएंगे। इस पदों के लिए उम्मीदवारों का अंतिम चयन आईबीपीएस पीओ मेन्स और इंटरव्यू राउंड के माध्यम से होगा।  भारत भर के 11 विभिन्न बैंकों में लगभग 3,000  प्रोबेशनरी ऑफिसर के पद भरें जाने हैं।

IBPS PO Prelims Result 2023 scorecard- डायरेक्ट लिंक

IBPS PO Mains Admit Card 2023- एडमिट कार्ड का डायरेक्ट लिंक

इस दिन होगी आईबीपीएस पीओ मेन्स परीक्षा

आधिकारिक नोटिस के अनुसार, आईबीपीएस पीओ मुख्य परीक्षा 5 नवंबर को आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। चयनित उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट  ibps.in से डायरेक्ट एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंग। आपको बता दें, मेन्स परीक्षा ऑनलाइन मोड में  आयोजित की जाएगी। परीक्षा में कुल 225 अंकों के प्रश्न होंगे।  ये परीक्षा  3 घंटे 30 मिनट के लिए आयोजित की जाएगी। ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रत्येक प्रश्नों गलत उत्तरों के लिए 0.25 अंक काटे जाएंगे।

बता दें, बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है, वह एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट और एक पासपोर्ट साइज की रंगीन फोटो और अन्य जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ ही परीक्षा देने जाएं।

 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments