ऐप पर पढ़ें
अब डेटा खत्म होने का टेंशन खत्म! आज हम आपको एक ऐसे 1 Gbps ब्रॉडबैंड प्लान के बारे में बता रहे हैं, जिसमें एयरटेल-जियो की तुलना में दोगुना डेटा मिलता है। दरअसल, हम बात कर रहे हैं Asianet Broadband के 1 Gbps ब्रॉडबैंड प्लान के बारे में, जो एयरटेल और जियो के मुकाबले दोगुना डेटा ऑफर करता है। इतना ही नहीं एशियानेट ब्रॉडबैंड 1 Gbps प्लान जियो और एयरटेल के 1 Gbps प्लान से सस्ता भी है। गौरतलब है कि जियो और एयरटेल देश के दो सबसे बड़े फाइबर ब्रॉडबैंड सर्विस प्रोवाइडर हैं। दूसरी ओर, एशियानेट ब्रॉडबैंड केवल केरल के भीतर ही सर्विसेज प्रदान करता है। कितनी है कीमत और क्या है इस प्लान में खास, चलिए डिटेल में आपको सबकुछ बताते हैं…
एशियानेट ब्रॉडबैंड 1 Gbps प्लान के साथ ढेर सारा डेटा ऑफर करता है
आपको जानकर हैरानी होगी कि एशियानेट ब्रॉडबैंड अपने 1 Gbps प्लान के साथ कुल 8TB डेटा प्रदान करता है। इसकी तुलना में Airtel और Jio दोनों ही ग्राहकों को बहुत कम डेटा ऑफर करते हैं। एयरटेल 3.3TB प्रदान करता है, और यह जियो के साथ भी ऐसा ही है। एशियानेट ब्रॉडबैंड का 1 Gbps प्लान ज्यादा किफायती भी है। एशियानेट के साथ, आप 2,999 रुपये/महीने में 1 Gbps प्लान प्राप्त कर सकते हैं। अगर आप नया कनेक्शन खरीद रहे हैं तो आपको 500 रुपये एक्टिवेशन चार्ज भी देना होगा। जियो और एयरटेल दोनों अपने 1 Gbps प्लान को 3,999 रुपये में पेश करते हैं।
पूरे 2 महीने FREE में चलाएं ब्रॉडबैंड, अनोखा ऑफर लेकर आई ये कंपनी; प्लान जियो-एयरटेल से भी सस्ते
इस मामले में जियो-एयरटेल से पीछे हैं एशियानेट का प्लान
एशियानेट ब्रॉडबैंड के 1 Gbps प्लान के बारे में केवल एक चीज जो थोड़ी खराब है, वह यह है कि इसमें उपभोक्ताओं के लिए कोई एडिशनल बेनिफिट्स नहीं मिलते है। वहीं, जियो और एयरटेल कई ओटीटी (ओवर-द-टॉप) प्लेटफॉर्म का फ्री सब्सक्रिप्शन ऑफर करते हैं। यह भी ध्यान देने योग्य है कि जियो और एयरटेल सेट-टॉप बॉक्स (एसटीबी) भी प्रदान करते हैं। जियो का एसटीबी डीटीएच सर्विसेज देने के लिए पारंपरिक एसटीबी नहीं है, जबकि एयरटेल का एसटीबी एक स्मार्ट बॉक्स है जो आपको लीनियर टीवी के साथ-साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म से कंटेंट देखने में सक्षम बनाता है। बेहतर होगा यदि एशियानेट ब्रॉडबैंड भी अपने 1 Gbps प्लान के साथ उपभोक्ताओं को एडिशनल बेनिफिट्स देना शुरू कर दे।