Thursday, April 17, 2025
Google search engine
HomeTech & Gadgetइस OnePlus फोन के लिए आया नया अपडेट, कैमरा-बैटरी हो जाएगी और...

इस OnePlus फोन के लिए आया नया अपडेट, कैमरा-बैटरी हो जाएगी और दमदार


ऐप पर पढ़ें

OnePlus यूजर्स के लिए अच्छी खबर है। कंपनी ने एक नए फोन के लिए लेटेस्ट अपडेट जारी कर दिया है, जो फोन की बैटरी और कैमरा को पहले से और बेहतर कर देगा। दरअसल, कंपनी ने OnePlus Nord 3 5G  के लिए यह लेटेस्ट अपडेट जारी किया है, जिसे इस महीने की शुरुआत में ही लॉन्च किया गया है। वनप्लस का यह फोन कई दमदार फीचर्स के साथ आता है। फोन में 1.5K AMOLED डिस्प्ले, 50 मेगापिक्सेल ओआईएस ट्रिपल कैमरा सेटअप और डाइमेंसिटी 9000 प्रोसेसर शामिल है। ब्रांड ने इस फोन के लिए एक नया सॉफ्टवेयर अपडेट रोलआउट करना शुरू कर दिया है जो कई इम्प्रूवमेंट्स और लेटेस्ट सिक्योरिटी पैच के साथ आता है।

यह अपडेट OxygenOS 13.1.0.543 लेबल के साथ आता है, जिसे भारत, यूरोप और अन्य वैश्विक बाजारों में जारी किया जा रहा है। इस अपडेट के लिए दो फर्मवेयर वर्जन हैं: भारतीय बाजार के लिए CPH2491_13.1.0.543(EX01), और यूरोपीय और वैश्विक बाजारों के लिए CPH2493_13.1.0.543(EX01)। अपडेट में जुलाई 2023 एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच और विभिन्न सिस्टम इम्प्रूवमेंट्स शामिल हैं।

अपडेट एन्हांस्ड कैमरा परफॉर्मेंस और स्टेबिलिटी के साथ-साथ OnePlus Nord 3 5G में बेहतर सेलुलर कॉल स्टेबिलिटी लाता है। यूजर इस अपडेट को लागू करने के बाद बेहतर बैटरी परफॉर्मेंस और ओवरऑल सिस्टम स्टेबिलिटी को एक्सपीरियंस कर सकते हैं। आप नीचे ऑफिशियल चेंजलॉग देख सकते हैं।

मात्र ₹21899 में iPhone 13 और ₹32399 में iPhone 14, फ्लिपकार्ट लाया पैसा वसूल डील

नए अपडेट में क्या क्या नया मिलेगा:

सिस्टम

• सिस्टम सिक्योरिटी बढ़ाने के लिए जुलाई 2023 एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच को इंटीग्रेट करता है।

• सिस्टम स्टेबिलिटी और परफॉर्मेंस में इम्प्रूवमेंट।

• बैटरी लाइफ में इम्प्रूवमेंट।

कम्युनिकेशन

• फोन कॉल स्टेबिलिटी में इम्प्रूवमेंट।

कैमरा

• कैमरे स्टेबिलिटी में इम्प्रूवमेंट।

• कैमरा परफॉर्मेंस में इम्प्रूवमेंट।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments