ऐप पर पढ़ें
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में शनिवार को इंडिया वर्सेस पाकिस्तान महामुकाबला खेला जा रहा है। पाकिस्तान की टीम भारत के खिलाफ अहमदाबाद में खेले जा रहे मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 42.5 ओवर में सभी विकेट खोकर सिर्फ 191 रन ही बना सकी है। ईरान के विदेश मंत्री होसैन अमीर अब्दुल्लाहियन ने इजरायल से गाजा पर अपने हमले रोकने का आह्वान किया और चेतावनी दी कि अगर हिजबुल्लाह लड़ाई में शामिल हुआ तो युद्ध मध्य पूर्व के अन्य हिस्सों में फैल सकता है और इससे इजरायल को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा। इजरायल और हमास के बीच युद्ध चल रहा है। इस बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो सात अक्टूबर का है। यही वह दिन है जब गाजा बॉर्डर के नजदीक म्यूजिक फेस्टिवल पर हमला किया गया था। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान हो गया है। राज्य में 7 और 17 नवंबर को चुनाव होने हैं। सूबे में कुल 90 विधानसभा सीटें हैं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 85 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। नवरात्रि पर खासकर गुजरात में गरबा की खास धूम होती है। दुर्गा पंडालों में गरबा खेलने की परंपरा है, जिसमें महिलाएं और पुरुष गोल घेरे बनाकर डांस करते हैं। अब नवरात्रि से पहले पीएम नरेंद्र मोदी के लिखे हुए गीत का म्यूजिक वीडियो रिलीज किया गया है। पढ़ें देश-दुनिया की 5 बड़ी खबरें…
भारत का पहला विकेट गिरा, शुभमन गिल 16 रन बनाकर हुए आउट
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में शनिवार को इंडिया वर्सेस पाकिस्तान महामुकाबला खेला जा रहा है। पाकिस्तान की टीम भारत के खिलाफ अहमदाबाद में खेले जा रहे मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 42.5 ओवर में सभी विकेट खोकर सिर्फ 191 रन ही बना सकी है। पाकिस्तान की टीम एक समय बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही थी लेकिन कप्तान बाबर आजम का विकेट गिरने के बाद भारत ने पाकिस्तानी बल्लेबाजों को क्रीज पर टिकने का मौका नहीं दिया। कुलदीप ने 33वें ओवर में दो विकेट निकाले और फिर बुमराह ने अपने लगातार ओवरों में दो विकेट लेकर भारत की वापसी कराई। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा ने 2-2 विकेट लिए। पाकिस्तान की ओर से कप्तान बाबर आजम ने सर्वाधिक 50 रन बनाए।
हमास के हमदर्द ईरान की नेतन्याहू को चेतावनी, दिखाया हिज्बुल्ला का खौफ
ईरान के विदेश मंत्री होसैन अमीर अब्दुल्लाहियन ने इजरायल से गाजा पर अपने हमले रोकने का आह्वान किया और चेतावनी दी कि अगर हिजबुल्लाह लड़ाई में शामिल हुआ तो युद्ध मध्य पूर्व के अन्य हिस्सों में फैल सकता है और इससे इजरायल को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा। अब्दुल्लाहियन ने बेरूत में संवाददाताओं से कहा कि लेबनान का हिजबुल्लाह समूह युद्ध पर नजर बनाए हुए है और इजरायल को जल्द से जल्द गाजा पर अपने हमले बंद करने चाहिए।
हमास आतंकियों की क्रूरता, बंद टॉयलेट पर बरसाईं गोलियां; वीडियो वायरल
इजरायल और हमास के बीच युद्ध चल रहा है। इस बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो सात अक्टूबर का है। यही वह दिन है जब गाजा बॉर्डर के नजदीक म्यूजिक फेस्टिवल पर हमला किया गया था। इस वीडियो में हमास आतंकी टॉयलेट पर गोलियां बरसाते नजर आ रहे हैं। यह गोलियां कितनी बर्बरतापूर्ण ढंग से बरसाई जा रही हैं कि एक-एक टॉयलेट पर एक राउंड गोली चलाई जा रही है। इसके बाद आतंकी वहां से चले जाते हैं, बिना यह देखे हुए कि टॉयलेट में कोई था या नहीं या जो उसमें था वह किस हाल में है।
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के 25 विधायकों का कटेगा टिकट! किसे मिलेगा फायदा
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान हो गया है। राज्य में 7 और 17 नवंबर को चुनाव होने हैं। सूबे में कुल 90 विधानसभा सीटें हैं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 85 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। कांग्रेस जल्द ही लिस्ट जारी कर सकती है। ऐसे में सूत्रों से यह पता चला है कि कांग्रेस आगामी चुनाव में अपने 20-25 विधायकों का टिकट काट सकती है। राज्य में कांग्रेस की सरकार है और विधानसभा में पार्टी के कुल 71 विधायक हैं।
पीएम का लिखा गरबा गीत रिलीज, कंगना बोलीं- दिल को छू लेने वाला
नवरात्रि पर खासकर गुजरात में गरबा की खास धूम होती है। दुर्गा पंडालों में गरबा खेलने की परंपरा है, जिसमें महिलाएं और पुरुष गोल घेरे बनाकर डांस करते हैं। अब नवरात्रि से पहले पीएम नरेंद्र मोदी के लिखे हुए गीत का म्यूजिक वीडियो रिलीज किया गया है। पीएम मोदी की इस प्रतिभा से बहुत कम लोग परिचति होंगे। उनके लिखे गाने को संगीतकार तनिष्क बागची ने संगीतबद्ध किया है और ध्वनि भानुशाली ने गाया है। कंगना रनौत इस म्यूजिक वीडियो से काफी प्रभावित हुईं और अपनी प्रतिक्रिया दी है।