Ishan Kishan Wicketkeeping: भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे मैच में 5 विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा। तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मैथ्यू वेड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 222 रन बनाए। लेकिन ग्लेन मैक्सवेल के तूफानी शतक की बदौलत भारतीय टीम को हार झेलनी पड़ी। इस मैच में भारतीय टीम के विकेटकीपर ईशान किशन ने 2 गलतियां की, जिनकी वजह से टीम इंडिया को हार मिली।
गेंद को ठीक तरह से नहीं पकड़ पाए ईशान
ऑस्ट्रेलियाई टीम को आखिरी दो ओवर्स में जीत के लिए 43 रनों की जरूरत थी। तब ऑस्ट्रेलिया के लिए क्रीज पर कप्तान मैथ्यू वेड और ग्लेन मैक्सवेल मौजूद थे। 19वां ओवर अक्षर पटेल ने फेंका इस ओवर की पहली तीन गेंदों पर सिर्फ 10 रन बन सके। इससे टीम इंडिया की जीत पक्की लग रही थी, लेकिन चौथी गेंद ईशान किशन ने गिल्लियां बिखेर दीं और स्टंपिंग की अपील की। तीसरे अंपायर ने जब रिप्ले में देखा तो साफ नजर आ रहा था कि ईशान ने गेंद को विकेट के आगे से क्लेक्ट किया है। इससे अंपायर ने इस गेंद को नो बॉल करार दे दिया और ऑस्ट्रेलिया को फ्री हिट मिल गई। फिर फ्री हिट पर वेड ने छक्का जड़ दिया। अगर ईशान लीगल डिलीवरी को ठीक तरह से पकड़ लेते तो भारत को 7 रन नहीं देने पड़ते।
इसके बाद 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर ग्लेन मैक्सवेल रिवर्स स्कूप खेलना चाहते थे, लेकिन वह चूक गए। ईशान किशन इस गेंद को पकड़ नहीं पाए और गेंद बाउंड्री लाइन पर चली गई। इससे ऑस्ट्रेलिया को बाई के रूप में चार रन मिल गए। 19वें ओवर में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने कुल 22 रन बनाए। उनकी दो गलतियों की वजह से ही ऑस्ट्रेलिया की जीत निश्चित हो गई थी।
नियम में कही गई है ये बात
MCC के नियम 27.3.1 के अनुसार विकेटकीपर स्ट्राइकर एंड पर पूरी तरह से विकेट के पीछे रहेगा जब गेंद फेंकी जाए। जब तक कि गेंदबाज द्वारा फेंकी गई गेंद स्ट्राइकर के बल्ले या बल्लेबाज को छू न ले या विकेट को पार न कर दे। विकेटकीपर को कैच या स्टंपिंग विकेट के पीछे से ही करनी होगी। नियम 27.3.2 की माने तो विकेटकीपर के नियम के उल्लंघन के साथ ही अंपायर को अगली गेंद को नो बॉल देना होगा।
भारतीय टीम को मिली हार
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में ईशान किशन तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे थे, लेकिन वह बल्ले से कमाल नहीं दिखा पाए और बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। जहां दूसरी तरफ ऋतुराज गायकवाड़ और तिलक वर्मा जैसे बल्लेबाजों ने बेहतरीन बैटिंग की। वहां ईशान फ्लॉप नजर आए। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को जीतने के लिए 223 रनों का टारगेट दिया, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए ग्लेन मैक्सवेल ने 103 रन और मैथ्यू वेड ने 28 रन बनाए।
यह भी पढ़ें:
ऋतुराज गायकवाड़ ने मैच हारकर भी रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय
टी20 में पहली बार टीम इंडिया का हुआ ऐसा बुरा हाल, ऑस्ट्रेलिया से मिली शर्मनाक हार