Thursday, January 9, 2025
Google search engine
HomeSportsईशान किशन ने एक झटके में कर ली एमएस धोनी की बराबरी

ईशान किशन ने एक झटके में कर ली एमएस धोनी की बराबरी


Image Source : AP/GETTY
Ishan Kishan, MS Dhoni

Ishan Kishan Fifty IND vs PAK : एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला जा रहा है। टॉस जीतकर रोहित शर्मा ने पहले बल्लेबाजी चुनी। लेकिन टीम का टॉप आर्डर जल्दी आउट हो गया। इसके बाद सारी जिम्मेदारी मिडल आर्डर आ गई। नंबर पांच पर बल्लेबाजी करने उतरे ईशान किशन ने शानदार बल्लेबाजी का मुजाहिरा पेश किया। ये पहली बार है, जब ईशान किशन को वनडे में नंबर पांच पर बल्लेबाजी का मौका मिला। इससे पहले वे नंबर एक, दो और तीन के साथ साथ चार पर भी बल्लेबाजी कर चुके हैं। हालांकि जिस अंदाज में ईशान किशन बल्लेबाजी करते हैं, उससे नहीं लग रहा था कि वे नंबर पांच पर भी इस तरह की बल्लेबाजी कर लेंगे, लेकिन उन्हें मौका मिला और इसका भरपूर फायदा उन्होंने उठाया। शानदार अर्धशतक एक बार फिर उनके बल्ले से निकला। इस तरह से वे वनडे में लगातार चार अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शुमार हो गए हैं। 

ईशान किशन ने लगाातर चार वनडे पारियों में जड़े चार अर्धशतक 

ईशान किशन ने महज 54 गेंद पर अपने 50 रन पूरे किए। इस दौरान उन्होंने छह चौके और एक छक्का लगाया। इससे पहले ईशान किशन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई तीन वनडे पारियों में तीन अर्धशतक लगाए थे। अब वे लगातार चार अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। ये बात और है कि इससे पहले टीम इंडिया और बाकी दुनिया के भी बल्लेबाज ये कारनामा कर चुके हैं, लेकिन पाकिस्तान जैसी टीम के खिलाफ संकट में फंसी टीम इंडिया को उबारने का काम किया। 

टीम इंडिया के ये बल्लेबाज लगा चुके हैं वनडे में लगातार चार अर्धशतक 
साल 2020 और 2021 में विराट कोहली ने आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ लगातार चार अर्धशतक लगाए थे। श्रेयस अय्यर ने साल 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार चार अर्धशतक लगाए थे। विराट कोहल ने साल 2018 में भी इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार चार अर्धशतक लगाए थे। वहीं बात अजिंक्य रहाणे की बात की जाए तो उन्होने साल 2017 में वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार चार अर्धशतक लगाए थे। विराट कोहली ने साल 2016 में भी आस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार चार अर्धशतक लगाए थे। साल 2012 और 2013 में सुरेश रैना ने इंग्लैंड के खिलाफ लगातार चार अर्धशतक लगाए थे। 

एमएस धोनी के बाद ऐसा करने वाले दूसरे विकेट कीपर बने ईशान किशन 
एमएस धोनी ने साल 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ लगातार चार अर्धशतक लगाए ​थे। विराट कोहली ने साल 2010 में भी लगातार चार अर्धशतक लगाए थे। सचिन तेंदुलकर ने साल 2003 में लगातार चार अर्धशतक लगाए थे। सौरव गांगुली ने साल 2002 में चार अर्धशतक लगातार वनडे पारियों में बनाए थे। इससे पहले सचिन तेंदुलकर ने साल 1996 में भी चार वनडे पारियों में लगाातर चार अर्धशतक लगाए थे। मोहम्मद अजहरुद्दीन ने साल 1993 में श्रीलंका के खिलाफ लगातार चार अर्धशतक लगाए थे। साल 1990 में भी अजहर ने ये कारनामा किया था। नवजो​त सिंह सिद्धू ने साल 1987 में यही काम करके दिखाया था। 

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments