Home Life Style उगते सूरज को अर्घ्य देते समय मिलाएं 5 चीजें, हर एक का है विशेष महत्व, जानें इससे होने वाले फायदे

उगते सूरज को अर्घ्य देते समय मिलाएं 5 चीजें, हर एक का है विशेष महत्व, जानें इससे होने वाले फायदे

0
उगते सूरज को अर्घ्य देते समय मिलाएं 5 चीजें, हर एक का है विशेष महत्व, जानें इससे होने वाले फायदे

[ad_1]

Benefits Of Offering Water to Sun : हिंदू धर्म में सूर्य देव को प्रत्यक्ष देवता के रूप में देखा जाता है. यही कारण है कि उनकी प्रत्येक रविवार विशेष रूप से पूजा, आराधना की जाती है. अक्सर आपने लोगों को सूर्य देव को अर्घ्य देते देखा होगा, जिसमें वे हल्दी, कुमकुम, अक्षत, मिश्री और फूल मिलाते हैं. इन पांचों चीजों का अलग-अलग महत्व बताया गया है. आज के इस आर्टिकल में भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा हमें बता रहे हैं इन पांचों चीजों का महत्व.

01

1. लाल फूल- धार्मिक ग्रंथों के अनुसार, देवी-देवता के सम्मान में पुष्प अर्पित किए जाते हैं, इसलिए जब भी सूर्य देव को जल अर्पित करें तांबे के कलश में लाल रंग का फूल अवश्य मिलाएं. ऐसा करने से सूर्य देव की कृपा आपके ऊपर हमेशा बनी रहेगी. Image – Canva

02

2. चावल- धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, चावल सबसे पवित्र अनाज है. जब भी देवी-देवता की पूजा की जाती है तो अक्षत मुख्य रूप से शामिल किया जाता है. ज्योति शास्त्र क्या अनुसार, यदि आप चाहते हैं कि आपके घर में सुख-समृद्धि और शांति बनी रहे तो सूर्य देव को अर्घ्य देते समय उसमें अक्षत जरूर मिलाएं. इस उपाय से आप लाभान्वित होंगे. Image – Canva

03

3. रोली- ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि सूर्य को मजबूती देने और बेहतर स्वास्थ्य के लिए अर्घ्य देने वाले जल में रोली मिलाई जाती है. माना जाता है कि लाल रंग हमें सूर्य की किरणों से बांधे रखता है, जिससे हमारे शरीर का रक्त संचार बेहतर रहता है. सनातन धर्म में लाल रंग को बेहद शुभ माना गया. Image – Canva

04

4. हल्दी- हल्दी का उपयोग ना सिर्फ खान पान में किया जाता है, बल्कि इसका विशेष महत्व पूजा पाठ में भी बताया गया है. सूर्य देव को जल अर्पित करते समय हल्दी मिलाने से विवाह में हो रही देरी या विवाह में आ रही अड़चन दूर हो जाती है. यही कारण है कि अर्घ्य देते समय जल में हल्दी मिलाई जाती है. Image – Canva

05

5. मिश्री- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सूर्य देव को अर्घ्य देते समय जल में मिश्री मिलना बेहद खास माना जाता है. जल में मिश्री मिलाने से सूर्य देव की कृपा मिलती है और कुंडली में कमजोर सूर्य को मजबूती भी मिलती है, जिसकी वजह से जीवन में आ रही अड़चन दूर होती है और सफलता के मार्ग खुलते चले जाते हैं. Image – Canva

[ad_2]

Source link