Saturday, April 19, 2025
Google search engine
HomeNationalउड़ीसा में कोरोमंडल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त, कई यात्रियों के घायल होने की आशंका

उड़ीसा में कोरोमंडल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त, कई यात्रियों के घायल होने की आशंका


Image Source : इंडिया टीवी
कोरोमंडल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त

उड़ीसा के बालासोर में कोरोमंडल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। जानकारी के मुताबिक हावड़ा से चेन्नई जा रही यह ट्रेन पटरी से उतर गई। हादसे में 100 से ज्यादा यात्रियों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है। राहत और बचाव दल को घटनास्थल पर रवाना कर दिया गया है।  चेन्नई से हावड़ा जा रही यह ट्रेन बालासोर के बाहानगा  के पास पटरी से उतर गई। घटनास्थल पर कई एम्बुलेंस को भी रवाना किया गया है। CPRO दक्षिण रेलवे की ओर से जो जानकारी दी गई है उसके मुताबिक चेन्नई से हावड़ा जा रही कोरोमंडल एक्सप्रेस की कई बोगियां पटरी से उतर गई है। 

राहत कार्यों के लिए घटनास्थाल पर एनडीआरफ की तीन यूनिट, आडिआरएफ की चार यूनिट और 60 एंबुलेंस रवाना किया गया है। उडीसा सरकार की ओर से 15 एंबुलेंस को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया है।  बालसोर में इमरजेंसी कंट्रोल रूम का नंबर भी जारी कर दिया गया है। यह नंबर है-06782262286  । इस नंबर पर डायल कर पीड़ितों के बारे में जानकारी हासिल की जा सकती है।

उड़ीसा के मुख्यमंत्री ने मंत्री प्रमिला मल्लिक और विशेष राहत आयुक्त को दुर्घटना स्थल पर तुरंत पहुंचने का निर्देश दिया है। बालासोर रेलवे स्टेशन से 22 सदस्यों वाली एनडीआरएफ की पहली टीम पहले ही साइट पर पहुंच चुकी है। संट्रेलाइज्ड ट्रैफिक कंट्रोल (सीटीसी) से 32 सदस्यों की एक और टीम आधे घंटे पहले रवाना हुई। 47 घायलों को मेडिकल कॉलेज बालासोर में भर्ती कराया गया है। 132 घायलों को सोरो सीएचसी, गोपालपुर सीएचसी और खांटापाड़ा पीएचसी में भेजा गया है।

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments