Saturday, December 21, 2024
Google search engine
HomeNationalउत्तरकाशी में गंगोत्री हाइवे पर बस हादसा, 7 तीर्थयात्रियों की मौत, 27...

उत्तरकाशी में गंगोत्री हाइवे पर बस हादसा, 7 तीर्थयात्रियों की मौत, 27 घायल


बलबीर परमार
उत्तरकाशी.
उत्तराखंड के उत्तरकाशी में एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है. उत्तरकाशी में गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित गंगनानी के पास एक यात्री बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस बस में 35 यात्री सवार बताए जा रहे हैं, जिनमें से कम से कम 7 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई. इस हादसे में 27 यात्री घायल हुए हैं.

ये सभी यात्री गुजरात के रहने वाले बताए जा रहे हैं. बताया गया कि तीर्थयात्रियों से भरी ये बस गंगोत्री से यात्रा करके लौट रही थी, तभी रास्ते में एक पहाड़ी के पास यह हादसे का शिकार हो गई. घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है और बचाव कार्य जारी है.

दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम ने बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला. इस हादसे में कम से कम 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि 27 घायलों को एंबुलेंस से नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया है. घटना उत्तरकाशी गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर गंगनानी के पास करीब 3 बजे की बताई जा रही है. पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं.

पुलिस ने इस हादसे की जानकारी देते हुए बताया, ‘गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर गंगनानी के पास एक यात्री बस संख्या UK07PA-8585 जो गंगोत्री उत्तरकाशी की ओर से आ रही थी, वह दुर्घटनाग्रस्त हो गई. वाहन में करीब 32-33 लोग सवार बताए जा रहे हैं. 27 घायलों का रेस्क्यू कर अस्पताल भिजवाया गया है.’

सीएम पुष्कर धामी ने हादसे पर जताया दुख
इस बस हादसे पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गहरा दुख जताया है. सीएम धामी ने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर पोस्ट कर लिखा, ‘गंगोत्री से उत्तरकाशी जा रही बस के गंगनानी में दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से कुछ लोगों के हताहत होने का अत्यंत पीड़ादायक समाचार प्राप्त हुआ है. प्रशासन को त्वरित रूप से राहत और बचाव कार्य संचालित करने के साथ घायलों के उपचार के लिए उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया है. ईश्वर दिवंगत आत्माओं को श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें. सभी घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं.’

Tags: NDRF, Uttarakhand news, Uttarkashi Bus Accident



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments