ऐप पर पढ़ें
उत्तराखंड चार धाम यात्रा 2023 के शुभारंभ के साथ ही देश के कई राज्यों से तीर्थ यात्री दर्शन को जा रहे हैं। केदारनाथ-बदरीनाथ, यमुनोत्री सहित चारों धामों में सोमवार 08 मई को बर्फबारी हुई। उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान में अलर्ट भी जारी किया गया है। खराब मौसम की चेतावनी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने केदारनाथ धाम के लिए पंजीकरण पर 15 मई तक रोक लगा दी है।
खराब मौसम के बावजूद भी यूपी, एमपी, दिल्ली-एनसीआर सहित देश के अन्य राज्यों से चार धाम यात्रा पर जाने वाले तीर्थ यात्रियों के उत्साह में कोई कमी नहीं आई है। बदले मौसम के मिजाज के बाद सोमवार को एक बार फिर से बदरीनाथ में हिमपात शुरू हो गया है। बदरीनाथ में शाम 4 बजे के बाद बर्फवारी शुरू हुई।
अचानक हुई बर्फवारी का बदरीनाथ पहुंचते तीर्थ यात्रियों ने जम कर लुत्फ उठाया। पूरी बदरी जय बदरी विशाल के जयकारों से गूंज रही है । बदरीनाथ की पहाडियों में 3 इंच तक नई बर्फ जम चुकी है। जिस कारण से पूरे क्षेत्र में कड़ाके की ठंड पडने लगी है। मई महीने में जहां तराई क्षेत्र में गर्मी पड़ने लगी है,ऐसे में बदरीनाथ में लोग अलाव जलाकर ठंड को भगाने का प्रयास करते नजर आ रहे है। बदरीनाथ नगर पंचायत ने बर्फबारी के कारण सोमवार को बदरीनाथ के पांच से अधिक क्षेत्रों में अलाव की व्यवस्था की गई।
जिससे आने वाले यात्रियों समेत साधू संत व अन्य लोगों को परेशानी न हो। बर्फवारी के बीच भी बड़ी संख्या में भक्तों ने बदरीनाथ के दर्शन किए। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार तक बदरीनाथ में आये यात्रियों की संख्या 1,22,136 हो गई है। सोमवार देर शाम तक भी श्रद्धालुओं ने भगवान के दर्शन किए।
गंगोत्री-यमुनोत्री में सोमवार को बर्फबारी शुरू
खराब मौसम के बीच गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में एक बार फिर बर्फबारी हो रही है। बर्फबारी के बीच दोनों धाम में देश विदेश से आए तीर्थयात्री लाइन में लगकर दर्शन कर रहे हैं। धामों में बर्फबारी होने पर यात्री खासे उत्साहित नजर आए। सोमवार को एक बार फिर से खराब मौसम के कारण गंगोत्री व यमुनोत्री धाम में फिर से बर्फबारी शुरू हो गई।
बर्फबारी के बीच धामों में बड़ी संख्या में यात्री दान के लिए पहुंचे। सोमवार को जिले में सुबह हल्की फुल्की धूप के साथ दिनभर तेज हवाएं और रिमझिम बारिश हुई। निचले इलाकों में कहीं तेज बारिश तो कहीं बूंदाबांदी हुई। गंगा घाटी के उपला टकनौर क्षेत्र में खूब बारिश हुई। जबकि गंगोत्री व यमुनोत्री धाम में बारिश के बाद दोपहर को बर्फबारी शुरू हो गई।
बर्फबारी के बीच दोनों धाम में यात्री लाइन में लगकर दर्शन करते नजर आए। बर्फबारी को लेकर यात्रियों में काफी उत्साह देखने को मिला। गंगोत्री मंदिर समिति के पूर्व सह सचिव राजेश सेमवाल ने बताया कि गंगोत्री धाम में दोपहर बाद से बर्फबारी हो रही है। यमुनोत्री मंदिर समिति के सचिव सुरेश उनियाल ने बताया कि यमुनोत्री धाम में सुबह बारिश और दोपहर बाद बर्फबारी शुरू हो गई।