[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
उत्तराखंड चार धाम यात्रा 2023 का शुभारंभ होने के साथ ही देश-विदेश से भारी संख्या में तीर्थ यात्री दर्शन को उत्तराखंड पहुंच रहे हैं। राजस्थान, गुजरात, दिल्ली-एनसीआर, यूपी सहित देश के कई राज्यों से श्रद्धालुओं ने चार धाम दर्शन को पंजीकरण भी कराया है। केदारनाथ धाम को दर्शन करने के लिए तीर्थ यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। इसी के बीच एक बहुत बड़ी खबर आई है।
टिहरी गढ़वाल के लोस्तु घंडियालधार के घंटाकर्ण देवता 43 वर्षो बाद केदारनाथ भगवान के दर्शन कर पूजा अर्चना करेंगे। विदित हो कि बदरीनाथ धाम के कपाट आज 27 अप्रैल को खोले गए हैं। केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल को खुले थे। जबकि, गंगोत्री-यमुनोत्री धामों के कपाट 22 अप्रैल दर्शनाथ खुल चुके हैं।
टिहरी गढ़वाल के लोस्तु घंडियालधार के घंटाकर्ण देवता गुरूवार को 43 वर्षो बाद केदारनाथ भगवान के दर्शन कर पूजा अर्चना करेंगे। बुधवार को रात्रि प्रवास के लिए घंटाकर्ण की डोली एवं देव निशान केदारनाथ बेस बेस कैंप पहुंचे। तीस अप्रैल को अपने मूल मंदिर में पहुंचकर देव यात्रा का समापन होगा।
घंटाकर्ण मन्दिर समिति के तत्वाधान में चल रही घंडियाल देवता की यात्रा के तहत गत सोमवार को देवथान देवगढी में एकत्रित होकर पूजा पाठ के पश्चात देव निशान के साथ घंटाकर्ण देवताक की यात्रा पैदल मार्ग से धुरेट, तल्ली रिगोली, फेतकंडा होते हुए रात्रि प्रवास के लिए मल्ली रिगोली पहुंची थी। 25 अप्रैल सड़क मार्ग से तेगड, सौराखाल होते हुए सूर्यप्रयाग तिलवाडा पहुंची।
जहां देव डोली एवं भक्तों ने सूर्यप्रयाग में स्नान किया। 27 अप्रैल को सुबह 5 बजे बेस कैंप से केदारधाम के दर्शनों केगौरीकुंड के लिए प्रस्थान करेगी। 28 अप्रैल त्रियुगीनारायण की पूजा अर्चना के बाद यात्रा अगले पड़ाव चिरबिटिया, 29 अप्रैल को यात्रा घण्डियालधार रात्रि पड़ाव के लिए पहुंचेगी। 30 अप्रैल को घण्डियालधार से यात्रा देवथान देवगढी पहुंचेगी।
कौल महाराज पैदल केदारनाथ पहुंचेंगे
उत्तरकाशी जिले में मोरी क्षेत्र के आराध्य कौल महाराज गुरुवार को अपने चौथाम सालरा मोरी से केदारनाथ धाम के दर्शन को पैदल यात्रा के लिए प्रस्थान करेंगे। कौल महाराज के साथ सैकड़ों भक्त पैदल यात्रा में शामिल होंगे। कौल महाराज मोरी क्षेत्र के लगभग 32 गांव के आराध्य देव हैं और हर 12 साल बाद महाराज बाबा केदारनाथ की यात्रा पर निकलते हैं। कौल महाराज सैकड़ों भक्तों, माली व पुजारियों के साथ अपने चौथाम सालरा से उत्तरकाशी, टिहरी, रुद्रप्रयाग जनपद से होकर बाबा केदारनाथ के दर्शन को निकलेंगे। कौल महाराज मंदिर समिति के अध्यक्ष करतार रावत, कौल महाराज के बजीर अतर सिंह रावत व गोपाल सिंह ने यह जानकारी दी।
[ad_2]
Source link