Tuesday, December 17, 2024
Google search engine
HomeNationalउत्तराखंड चार धाम यात्रा: केदारनाथ रजिस्ट्रेशन पर बड़ा अपडेट, इस दिन शुरू...

उत्तराखंड चार धाम यात्रा: केदारनाथ रजिस्ट्रेशन पर बड़ा अपडेट, इस दिन शुरू हाेगा पंजीकरण, उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान पर अलर्ट


ऐप पर पढ़ें

उत्तराखंड चार धाम यात्रा पर जाने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए बड़ा अपडेट सामने आया है। उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान को ध्यान में रखते हुए चार धाम रजिस्ट्रेशन पर उत्तराखंड सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। केदारनाथ धाम के लिए रजिस्ट्रेशन के लिए तारीख आ गई है।   

एमपी, गुजरात, राजस्थान, यूपी (UP) , दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) आदि राज्यों से उत्तराखंड चार धाम यात्रा पर जाने वाल तीर्थ यात्रियों से अपील की गई है कि चार धाम यात्रा के दौरान सतर्क रहें।

आईएमडी मौसम विभाग ने 01 मई से अगले तीन दिनों तक मौसम पर अलर्ट जारी किया है। केदारनाथ धाम के लिए अब श्रद्धालु 04 मई से ही नए पंजीकरण करा सकेंगे। उत्तराखंड में खराब मौसम को देखते हुए फिलहाल नए पंजीकरण तीन मई तक के लिए रोक दिए गए हैं। पहले 25 से 30 अप्रैल के बीच के लिए नए पंजीकरण रोके गए थे।  

विदित हो कि गंगोत्री-यमुनोत्री धामों के कपाट 22 अप्रैल को खुले थे। केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल, जबकि बदरीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल दर्शनार्थ खोले गए थे।  मौसम विभाग की ओर से अगले कुछ और दिन केदारनाथ धाम में मौसम खराब होने का पूर्वानुमान लगाया गया है।

यह भी पढ़ें:केदारनाथ में बर्फबारी का VIDEO में देखें खूबसूरत नजारा, बदरीनाथ, गंगोत्री सहित चार धाम यात्रा पर उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान; अलर्ट

मई पहले सप्ताह के कुछ दिन तेज बारिश, बर्फवारी बताई जा रही है। मौसम की इसी भविष्यवाणी को देखते हुए पर्यटन विभाग ने केदारनाथ धाम के लिए पंजीकरण की नई व्यवस्था की है। अब श्रद्धालु चार मई से केदारनाथ धाम के लिए नए पंजीकरण करा सकेंगे। पहले नए पंजीकरण पर रोक 30 अप्रैल तक ही थी।

इसे बढ़ा कर तीन मई तक के लिए कर दिया गया है। केदारनाथ में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। धाम में श्रद्धालुओं की इसी भीड़ को नियंत्रित करने का प्रयास किया जा रहा है। केदारनाथ धाम में एक मई एक मई के लिए 30184 श्रद्धालुओं ने पंजीकरण कराया है। 

बदरीनाथ-गंगोत्री समेत चारों धामों में हो रही बारिश

गंगोत्री,बदरीनाथ  समेत चारो धामों में 01 मई सोमवार से बारिश का दौर जारी है। लगातार बारिश की वजह से धामों में ठंड बढ़ गई है। केदारनाथ धाम में आज सोमवार को भी बर्फबारी हुई। केदारनाथ धाम में पिछले 12 दिनों से लगातार बारिश हो रही है। बारिश की वजह से तीर्थ यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

यात्रियों को मिलेगी हाईटेक सुविधा 

बदरीनाथ यात्रा मार्ग  के प्रमुख पड़ावों में एक पीपलकोटी में नगर पंचायत पीपलकोटी हाईटेक शौचालय का निर्माण करेगी, जिससे तीर्थयात्रियों को असुविधा न हो। नगर पंचायत पीपलकोटी की ओर से इसके लिए शासन से अनुमति मांगी है। नगर पंचायत अध्यक्ष रमेश बंडवाल और अधिशासी अधिकारी बीना नेगी ने बताया कि पीपलकोटी मुख्य बाजार में शौचालय करीब 200 मीटर दूर होने के कारण तीर्थयात्रियों को कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। 


 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments