Friday, November 8, 2024
Google search engine
HomeLife Styleउत्तराखंड में पहली बार एक ट्रांसजेंडर ने खोला फूड ट्रक, लोन लेकर...

उत्तराखंड में पहली बार एक ट्रांसजेंडर ने खोला फूड ट्रक, लोन लेकर किया शुरू, नाम है ‘निवाला प्यार का’


अरशद खान/देहरादून:हमारे समाज में ट्रांसजेंडर लोगों को मांगने खाने और गाने बजाने तक ही सीमित रखा जाता है. लेकिन उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में एक ट्रांसजेंडर ने सबसे हटकर वह कर दिखाया है जो अभी तक पूरे प्रदेश में किसी ने नहीं किया है. जी हां अदिति शर्मा नाम की एक ट्रांस महिला ने कारगी चौक पर अपनी फूड वैन ‘निवाला प्यार का’ की शुरुआत की है. अदिति उत्तराखंड की पहली ट्रांस महिला है जिन्होंने शासकीय योजना का लाभ लेकर स्वरोजगार को अपनाया है. अदिति शर्मा ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत उत्तराखंड खादी ग्राम उद्योग बोर्ड से लोन लेकर अपना फूड ट्रक शुरू किया है.

लोकल 18 से बातचीत में निवाला प्यार का फूड ट्रक की ओनर अदिति शर्मा कहती हैं कि वह भी तमाम ट्रांसजेंडरों की तरह एक ट्रांसजेंडर है. लेकिन उन्होंने मांगने खाने के रास्ते को नहीं अपनाया वह हमेशा नॉर्मल लोगों की तरह जीना चाहती थी और उन्होंने इस तरह के कई प्रयास किए. ताकि वह आम लोगों की तरह जिंदगी जी सके इसके लिए सबसे पहले उन्होंने समाज सेवा के क्षेत्र में लोगों की मदद करना शुरू किया और फिर उसके बाद अपने लिए स्वरोजगार के रास्ते तलाश किए.

बधाई मांगना है मजबूरी

अदिति शर्मा कहती है कि ट्रांस लोगों के लिए बधाई मांगना एक कल्चर बन गया है. लेकिन यह जरूरी नहीं है की है ट्रांसजेंडर बधाई ही मांगे. कई बार ट्रांस लोगों के लिए बधाई मांगना मजबूरी भी हो जाता है. क्योंकि इस समुदाय के लोगों को किसी प्रकार की कोई सरकारी सुविधा का लाभ नहीं मिलता है. इसलिए अपना जीवन यापन करने के लिए ट्रांस लोग मजबूरन बधाई मांगते हैं. लेकिन उन्होंने इस कल्चर को बदलने की कोशिश की है और तमाम प्रयासों के बाद स्वरोजगार की शुरुआत की.

कैसे पहुंचें निवाला प्यार का फूड ट्रक

राजधानी देहरादून में निवाला प्यार का फूड ट्रक कारगी चौक पर स्थित है. यह फूड ट्रक कारगी चौक वाइन शॉप के जस्ट बगल में आपको मैन रोड पर लगा हुआ नजर आ जाएगा. यहां आप सिटी बस और विक्रम के माध्यम से आसानी से पहुंच सकते हैं साथ ही यह फूड ट्रक हफ्ते के सातों दिन सुबह 10:00 बजे से रात 10:00 बजे तक लगता है.

Tags: Food, Food 18, Hindi news, Local18



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments