Wednesday, April 16, 2025
Google search engine
HomeNationalउत्तराखंड में होगी आफत की बारिश! रेड अलर्ट जारी, जानें UP से...

उत्तराखंड में होगी आफत की बारिश! रेड अलर्ट जारी, जानें UP से बिहार तक का मौसम


हाइलाइट्स

उत्तराखंड में 15 जुलाई को पूरे राज्य के लिए ऑरेंज अलर्ट और 16 और 17 जुलाई को रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी.
IMD ने देश के कई हिस्सों में भारी बारिश की भविष्यवाणी की है.
दिल्ली में भी आज बारिश होने की संभावना है.

नई दिल्ली: देश भर में बारिश (Rain) का सिलसिला जारी है. राजधानी दिल्ली (Delhi Flood) के साथ राज्यों में बाढ की स्थिति भी बनी हुई है. वहीं आज के लिए मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने उत्तराखंड में बहुत भारी बारिश (Heavy Rainfall) की भविष्यवाणी की है. मौसम विभाग ने 15 जुलाई को पूरे राज्य के लिए ऑरेंज अलर्ट और 16 और 17 जुलाई को रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

मौसम विभाग ने अपने लेटेस्ट मौसम अपडेट में देश के कई हिस्सों में भारी बारिश की भविष्यवाणी की है. IMD के अनुसार अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, ओडिशा, उत्तर प्रदेश, उत्तरी हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, कोंकण-गोवा, मध्य महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और केरल के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है.

पढ़ें- Delhi Flood Update LIVE: दिल्ली में बाढ़ से निपटने के लिए सेना ने संभाला मोर्चा, PM मोदी ने फ्रांस से लिया जायजा

राजधानी दिल्ली में होगी झमाझम बारिश
दिल्ली (Delhi Weather Update) में एक बार फिर बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने शनिवार के लिए यलो अलर्ट जारी कर मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना जताई थी. शुक्रवार को भी कई स्थानों पर हल्की बारिश देखी गई. दिल्ली में दोपहर के बाद कई स्थानों पर हल्की बारिश हुई. पालम में सबसे ज्यादा 9.8 मिमी बारिश दर्ज की गई. इसके अलावा, सफदरजंग, लोधी रोड, रिज, आयानगर, पीतमपुरा, पूसा और जाफरपुर में भी बूंदाबांदी या हल्की बारिश दर्ज की गई.

इसके अलावा IMD ने आज अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, पूर्वी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, कोंकण-गोवा, तटीय कर्नाटक और केरल-माहे में गरज के साथ व्यापक बारिश होने की संभावना जताई है. साथ ही गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड, बिहार, पश्चिम उत्तर प्रदेश, पश्चिम मध्य प्रदेश, मराठावाड़ा, विदर्भ, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, तेलंगाना और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में गरज के साथ काफी व्यापक बारिश हो सकती है.

यह भी पढ़ें- हथिनीकुंड बैराज क्या है, इससे छोड़े पानी में क्यों समा रहे दिल्ली के कई इलाके? जानें

मौसम विभाग के अनुसार आज अंडमान-निकोबार द्वीप समूह, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पंजाब, पूर्वी राजस्थान, पूर्वी मध्य प्रदेश, गुजरात क्षेत्र, मध्य महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, रायलसीमा, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल और उत्तरी आंतरिक कर्नाटक में गरज के साथ छिटपुट बारिश का अनुमान है. वहीं जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, पश्चिम राजस्थान, सौराष्ट्र-कच्छ और लक्षद्वीप में गरज के साथ छिटपुट बारिश हो सकती है.

अगले 5 दिनों के लिए बारिश का अनुमान
मौसम विभाग के अनुसार अगले 5 दिनों के दौरान उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में बहुत भारी बारिश जारी रहने की संभावना है. अगले 5 दिनों के दौरान हिमाचल प्रदेश, पूर्वी राजस्थान में भी भारी बारिश की संभावना है. 17 जुलाई को उत्तराखंड में अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना है. अगले 5 दिनों के दौरान ओडिशा में भारी बारिश की संभावना है. 15 से 17 जुलाई के दौरान झारखंड में भी भारी बारिश होगी.

Tags: Heavy Rainfall, IMD alert, Weather Update



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments