Uttarakhand Dispute: उत्तराखंड में नाबालिग लड़की को भगाने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। मुस्लिम युवकों द्वारा नाबालिग लड़की को भगाने के प्रयास के बाद आक्रोशित लोगों ने लव जिहाद का नाम लेकर जमकर प्रदर्शन किया था। मुसलमानों के दुकानों पर आक्रोशित लोगों द्वारा पोस्टर लगाकर शहर छोड़ने की धमकी के बाद मुस्लिम समाज के लोगों ने पलायन करना शुरू कर दिया है।
किसी भी सांप्रदायिक विवाद या हिंसा को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने उत्तरकाशी जिले के पुरोला में धारा 144 लगाई है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने लोगों से अपील की है कि शांति व्यवस्था बनाए रखें। प्रशासन की ओर से 15 जून को पंचायत संगठन की प्रस्तावित महापंचायत की अनुमति नहीं दी है। अब विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने मंगलवार को एसडीएम देवानंद शर्मा को ज्ञापन देकर महापंचायत कराने का ऐलान किया है।
कहा कि 15 जून को हिंदुओं की महापंचायत होगी। प्रधान संगठन अध्यक्ष अंकित रावत ने महापंचायत को अपना समर्थन देने की बात कही है। जिसके बाद प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है। प्रशासन की कोशिश है कि किसी तरह महापंचायत न हो। जिसको रोकने के लिए धारा 144 लागू करने की तैयारी लगभग पूरी है।
साथ ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करते हुए पीएसी की एक कंपनी भी बुलाई गई है। थानाध्यक्ष खजान सिंह ने कहा कि मुस्लिम समाज के लोगों की दुकानों पर भड़काउ पोस्टर लगाने के मामले में जांच चल रही है। पोस्टर लगाने वाले व शांति व्यवस्था को खराब करनें वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
महापंचायत को आवेदन पर अनुमति नहीं
एसडीएम पुरोला देवानंद शर्मा ने बताया कि 15 जून को महापंचायत को लेकर पत्र प्राप्त हुआ है, लेकिन इसकी अनुमति नहीं दी जाएगी। जिलाधिकारी के निर्देश हैं कि महापंचायत की अनुमति किसी को न दी जाए। सुरक्षा और शांतिपूर्ण व्यवस्था के लिए नगर पंचायत में धारा 144 लागू करने की पूरी तैयारी है।
बजरंग दल और प्रधान संगठन का महापंचायत को समर्थन
प्रधान संगठन अध्यक्ष अंकित रावत ने कहा कि जनभावनाओं को देखते हुए विहिप द्वारा आयोजित महापंचायत को समर्थन देने को लेकर एसडीएम को ज्ञापन दिया गया है। विहिप ने महापंचायत के आयोजन की तैयारी शुरू कर दी है। संगठन महापंचायत को अपना समर्थन देगा।
महापंचायत को लेकर तैयारी
बजरंग दल के अध्यक्ष रमेश थपलियाल, दिवाकर उनियाल, महादेव असवाल, लखन चौहान आदि ने बताया कि क्षेत्र की जन भावनाओं को देखते हुए 15 जून को पुरोला में विश्व हिन्दू परिषद की ओर से आयोजित महापंचायत में सहयोग किया जायेगा। महापंचायत शांतिपूर्ण ढंग से की जायेगी।
विश्व हिंदू परिषद के ब्लॉक अध्यक्ष बिरेंद्र सिंह रावत ने बताया कि पुरोला में 15 जून को शांति पूर्ण महा पंचायत को लेकर तैयारियां की जा रही है। सभी संगठनों से सहयोग की अपील की गई है। पंचायत में प्रदेश बजरंग दल के संयोजक अनुज वालिया समेत देहरादून व हरिद्वार से कुछ संतों की भी आने की संभावना है।
हिंदुओं की महापंचायत के ऐलान पर मुस्लिम समाज भी तैयार
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में पुरोला में हिंदुओं की प्रस्तावित 15 जून को महापंचायत पर मुस्लिम समाज के लोगों ने भी रिऐक्शन किया है। मुस्लिम समाज के लोगों की ओर से देहरादून में 18 जून को महापंचायत का ऐलान किया है। दावा किया है कि महापंचायत में हरिद्वार, विकासनगर, रुड़की, उधम सिंह नगर आदि शहरों से मुस्लिम समाज के लोग आएंगे।