Wednesday, April 30, 2025
Google search engine
HomeWorldउत्तर कोरिया ने अपने नए युद्धपोत से दागी मिसाइलें, किम ने किया...

उत्तर कोरिया ने अपने नए युद्धपोत से दागी मिसाइलें, किम ने किया बड़ा ऐलान


Image Source : AP
उत्तर कोरिया ने नए युद्धपोत की हथियार प्रणाली का परीक्षण किया

North Korea Warship Firing Test: उत्तर कोरिया ने इस सप्ताह की शुरुआत में लॉन्च किए गए युद्धपोत की हथियार प्रणाली का पहला परीक्षण किया है। सरकारी मीडिया केसीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक परीक्षण के दौरान क्रूज और एंटी-एयर मिसाइलों का टेस्ट किया गया। इस दौरान तोपखाने से गोलाबारी भी की गई। हथियारों के परीक्षण के दौरान किम जोंग उन और वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए। इस दौरान किम ने कहा कि समय आ गया है कि उत्तर कोरिया की नौसेना देश की रक्षा के लिए परमाणु हथियारों को बढ़ाने का फैसला करे। 

 

किए जा रहे हैं बड़े दावे

केसीएनए ने बुधवार को कहा कि किम ने विध्वंसक पोत की सुपरसोनिक और रणनीतिक क्रूज मिसाइलों, विमान भेदी मिसाइल, स्वचालित तोपों और इलेक्ट्रॉनिक जैमिंग गनों का परीक्षण देखा। रिपोर्ट में कहा गया है कि उन्होंने युद्धपोत की शक्तिशाली हथियार क्षमताओं की सराहना भी। उत्तर कोरिया के इस नए युद्धपोत को लेकर बड़े दावे भी किए जा रहे हैं। कहा जा रहा है यह युद्धपोत शक्तिशाली हथियारों से लैस है। इस युद्धपोत के लॉन्च समारोह में खुद किम जोंग उन मौजूद थे। लॉन्च समारोह में किम ने अमेरिका और उसके सहयोगियों को चेतावनी भी दी थी। 5,000 टन के इस युद्धपोत को बनाने में एक साल से अधिक का समय लगा है। 

उत्तर कोरिया ने नए युद्धपोत की हथियार प्रणाली का परीक्षण किया

Image Source : AP

उत्तर कोरिया ने नए युद्धपोत की हथियार प्रणाली का परीक्षण किया

समुद्री सीमाओं की होगी रक्षा

लॉन्चिंग समारोह में किम जोंग उन ने इस युद्धपोत को उत्तर कोरियाई नौसेना के लिए मील का पत्थर बताया था। किम ने कहा था कि यह युद्धपोत उत्तर कोरिया की समुद्री सीमाओं की रक्षा करेगा। उत्तर कोरिया ने युद्धपोत को समंदर में ऐसे समय पर उतारा है जब कोरियाई प्रायद्वीप में तनाव देखने को मिल रहा है। 

बिगड़ सकता है शक्ति का संतुलन

इस बीच यहां यह भी बता दें कि, जिस तरह से उत्तर कोरिया अब अपनी नेवी को मजबूत करने पर फोकस कर रहा है उससे कोरियाई क्षेत्र में शक्ति का संतुलन बिगड़ सकता है। उत्तर कोरिया के इस तरह के कदमों से अमेरिका और उसके सहयोगियों के लिए नई चुनौतियां भी पैदा हो सकती हैं। किम जोंग उन अमेरिका और दक्षिण कोरिया पर लगातार हमलावर रहे हैं।

यह भी पढ़ें:

जानें किसने कहा विनाशकारी होगा भारत और पाकिस्तान के बीच टकराव, बर्दाश्त नहीं कर सकती दुनिया

पाकिस्तान के सूचना मंत्री का दावा, ’24 से 36 घंटे में भारत कर सकता है हमला’

अब मरियम नवाज ने भी अलापा परमाणु राग, पाकिस्तानियों से कहा ‘घबराने की जरूरत नहीं’

Latest World News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments