Friday, November 8, 2024
Google search engine
HomeEducation & Jobsउत्तर प्रदेश में MBBS की 1300 नई सीटें और 13 मेडिकल कॉलेज...

उत्तर प्रदेश में MBBS की 1300 नई सीटें और 13 मेडिकल कॉलेज बढ़े, इसी सत्र 2023-24 से मिलेगा प्रवेश


ऐप पर पढ़ें

NEET UG 2023 MBBS Admission : चिकित्सा शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश ने नीट 2023 के जरिए एमबीबीएस में एडमिशन की एडमिशन की तैयारी कर रहे छात्रों को खुशखबरी दी है। राज्य के चिकित्सा शिक्षा विभाग ने राज्य सरकार के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की 1,300 सीटें बढ़ाने का ऐलान किया है। इसी के साथ ही राज्य में 13 और नए मेडिकल कॉलेज भी इसी सत्र 2023-24 से शुरू हो जाएंगे।

राज्य में एमबीबीएस सीटें बढ़ाने का ऐलान करते हुए चिकित्सा शिक्षा विभाग ने कहा है कि सरकार के इस कदम से राज्य के चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में अमूल चूल परिवर्तन होगा। ये 13 नए मेडिकल कॉलेज सत्र 2023-24 से शुरू हो रहे हैं। 

विभाग ने ट्वीट किया, ” चिकित्सा शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश में बड़ा बदलाव लाते हुए राज्य के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की 1300 सीटें बढ़ाई गई हैं। 13 नए मेडिकल कॉलेज नए सत्र 2023-24 से शुरू होंगे। इससे राज्य के चिकित्सा क्षेत्र में सुधार होगा। मेडिकल एजुकेशन और करियर के लिए नई उड़ान मिलेगी।

  • राज्य में एमबीबीएस की 1300 सीटें बढ़ने के बाद अब कुल सीटें 3828 से बढ़कर 5128 पहुंच गई है।
  • 13 नए कॉलेजों में प्रिंसिपलों की तैनाती की जा चुकी है।
  • राज्य को अब बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी।
  • उत्तर प्रदेश में अभी तक कुल 35 मेडिकल कॉलेज थे जिनकी संख्या बढ़कर अब 48 हो जाएगी।

एमबीबीएस में एडमिशन मिलने वाले माौजूदा नियम के अनुसार, राज्य सरकार के मेडिकल कॉलेजों की 85 फीसदी सीटों पर राज्य कोटा से एडमिशन होता है जबकि 15 फीसदी सीटों पर नीट यूजी से काउंसिलिंग के जरिए एडमिशन दिया जाता है।

आपको बता दें कि देशभर में एमबीबीएस की करीब 100388 सीटें हैं जिनमें आधे से ज्यादा सीटें सरकारी मेडिकल कॉलेजों में हैं।

 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments