हाइलाइट्स
ये जगह अरावली रेंज में स्थित एक खूबसूरत देखने लायक प्लेस है.
इस जगह पर कपल्स प्रीवेडिंग फोटो भी खूब शूट कराते हैं.
Bahubali Hills Udaipur Tour: बाहुबली का नाम आते ही सुपरहिट फिल्म सबसे पहले जहन में आती है, लेकिन आपको बता दें कि उदयपुर में एक ऐसी खास जगह का नाम भी बाहुबली है, जहां का नजारा देखने के लिए भारत ही नहीं, दुनियाभर के टूरिस्ट यहां आते हैं. अरावली पर्वत श्रृंखलाओं, झील और सुदूर आकाश से घिरा ये हिल्स भारत के बेहतरीन सनसेट प्वांइट के रूप में भी जाना जाता है. यही वजह है कि यहां कई देसी, विदेशी फिल्मों की शूटिंग भी हो चुकी है और यहां कपल्स प्रीवेडिंग शूट कराना भी काफी पसंद कर रहे हैं.
कैसे पहुंचे यहां
यह जगह उदयपुर शहर से करीब 12 से 15 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद है. यह बादी लेक के सबसे ऊंचाई प स्थित है, यह जगह फतेह सागर झील स करीब 6 किलोमीटर की दूर पर है. यहां पहुंचने के लिए दो रास्ते हैं, पहला रास्ता बरदा गांव से जाता है जो पुराना रास्ता है, जबकि दूसरा रास्ता हाल ही में बनाया गया है. यहा आप टैक्सी, टूव्हीलर, कार आदि से भी आ सकते हैं और पार्किंग में रखकर नेचर को एन्जॉय कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: गर्मी में हिल स्टेशन घूमने जाने का बनाएं प्लान तो नैनीताल हो सकता है शानदार ऑप्शन, यात्रा होगी यादगार
कब आएं यहां
बारिश के मौसम में ये जगह जन्नत लगती है. आप यहां सर्दियों में भी आ सकते हैं. आप शाम के वक्त अगर यहां पहुंचें तो डूबते सूरज का नजारा वाकई आपको आत्मविभोर कर सकता है और यह आपके पूरे ट्रिप को यादगार बना सकता है.
बाहुबली हिल्स क्यों है मशहूर?
यहां की हरीभरी वादियां वाकई कमाल का एहसास दिलाती हैं. इसके अलावा अगर आप ट्रेकिंग पसंद करते हैं तो आप इस जगह को और भी एन्जॉय कर सकते हैं. यहां की ताजा हवा, शांत वातावरण और झील में अरावली की हिलती डुलती परछाई आपको दूसरी दुनिया में ले जाती है.
ये भी पढ़ें: उज्जैन जाने का बना रहे हैं प्लान, जरूर करें 4 खूबसूरत जगहों की सैर, बेहद मजेदार बन जाएगा सफर
इन बातों का रखें ख्याल
बाहुबली हील्स दरअसल वन क्षेत्र है और यहां सुरक्षा की बेहतरीन व्यवस्था नहीं है. इसलिए अकेले जाने से बचें और रात ढलने से पहले शहर वापिस आ जाएं. नियमों का पालन करें और गंदगी करने से बचें. (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
FIRST PUBLISHED : April 28, 2023, 07:08 IST