Home National उमेश पाल हत्याकांड: एनकाउंटर के खौफ में अतीक के बेटे असद ने डाली सरेंडर अप्लीकेशन

उमेश पाल हत्याकांड: एनकाउंटर के खौफ में अतीक के बेटे असद ने डाली सरेंडर अप्लीकेशन

0
उमेश पाल हत्याकांड: एनकाउंटर के खौफ में अतीक के बेटे असद ने डाली सरेंडर अप्लीकेशन

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

उमेश पाल मर्डर केस का मुख्य आरोपी अतीक का बेटा असद को एनकाउंटर का डर सताने लगा है। उसने अपने अधिवक्ता के माध्यम से कोर्ट में आत्मसमर्पण करने की अर्जी दी है। कोर्ट ने धूमनगंज पुलिस से रिपोर्ट मांगी है। दो मार्च को इस प्रकरण पर सुनवाई होनी है। वहीं इस अर्जी के बाद पुलिस टीम और सतर्क हो गई है। कोर्ट में सादे में पुलिस लगी है। 

उमेश पाल की हत्या में अतीक अहमद उनकी पत्नी शाइस्ता, बेटा असद भाई अशरफ, शूटर गुलाम और बमबाज गुड्डू मुस्लिम नामजद हैं। इनके अतीक और अशरफ पहले से जेल में बंद हैं। अन्य आरोपी फरार है। इनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पुलिस की टीमें छापामारी कर रही है। पुलिस ने शूटरों की कार चलाने वाले अरबाज को एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस और एसटीएफ लगी है। पुलिस की दस टीमें ताबड़तोड़ छापामारी कर रही है। इसी खौफ में अतीक के बेटे ने कोर्ट में सरेंडर करने के लिए अर्जी दी है। इससे पूर्व भी अतीक के बेटे मो. उमर और मो. अली ने कोर्ट में आत्मसमर्पण किया था। उन दोनों पर भी इनाम था। इस बाद असद पर भी 50 हजार का इनाम है।

मुख्तार अंसारी के बाद अतीक अहमद के मददगार बिल्डरों पर ईडी कसेगा शिकंजा

बता दें कि असद ने भी उमेश पाल पर कई गोलियां बरसाई थीं। दरअसल, उमेश पाल की हत्या की साजिश अतीक अहमद के बेटे असद ने रची थी। साजिश रचने के साथ उसकी ही देखरेख में हत्या को अंजाम देना था। उसे शूटरों के बीच नहीं जाना था लेकिन जब उसने देखा कि गोली लगने के बाद भी उमेश पाल भाग रहा है तो असद खुद को रोक नहीं सका। उसे मारने के लिए वह खुद गाड़ी से निकल आया और गली में दौड़ाकर गोलियां बरसा दीं। पुलिस को अब तक पकड़े गए संदिग्धों से पूछताछ और कॉल इंटरसेप्ट से यह अहम जानकारी मिली है। 

[ad_2]

Source link