[ad_1]
हाइलाइट्स
सोशल मीडिया स्टार उर्फी जावेद को धमकी देने वाला गिरफ्तार
बिहार से लगातार धमकी दे रहा था आरोपी युवक नवीन गिरी
उर्फी जावेद की शिकायत पर गोरेगांव पुलिस ने की कार्रवाई
मुंबई. सोशल मीडिया स्टार उर्फी जावेद (Urfi Javed) को लगातार जान से मारने और रेप की धमकी देने के आरोप में मुंबई पुलिस (Mumbai police) ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में उर्फी जावेद ने गोरेगांव पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बाद पुलिस ने बिहार के पटना से नवीन गिरी नामक युवक को गिरफ्तार किया. उर्फी ने बताया था कि आरोपी लगातार वॉट्सऐप कॉल पर अश्लील भाषा का इस्तेमाल कर धमकी दे रहा है. उर्फी ने बताया था कि आरोपी युवक उनके फैशन स्टाइल पर भी आपत्ति कर रहा था.
इस मामले में पुलिस अधिकारी ने बताया कि तकनीकी छानबीन के बाद पता चल गया कि पटना शहर से नवीन गिरी धमकी दे रहा है. इसके बाद मुंबई पुलिस पटना पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि पटना कोतवाली पुलिस की सहायता से आरोपी नवीन गिरी को एक होटल से गिरफ्तार किया गया और उसे मुंबई लाया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है. वहीं उर्फी ने इंस्टाग्राम पर बताया था कि नवीन तीन साल पहले उनका ब्रोकर था और उसके पास उनका फोन नंबर भी था. अब अचानक उसने उस नंबर पर मैसेज भेजकर धमकी देनी शुरू कर दी. नवीन उस नंबर पर कॉल करके रेप करने और जान से मारने की धमकी तक दे रहा था. उर्फी ने कॉल रिकॉर्डिंग भी पुलिस को अपनी शिकायत के साथ सौंपी थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Mumbai police, Urfi Javed
FIRST PUBLISHED : December 21, 2022, 22:04 IST
[ad_2]
Source link