Home Entertainment उर्वशी रौतेला का नाम सिर्फ ऋषभ पंत से ही नहीं, इस क्रिकेटर से भी जुड़ चुका है; पाकिस्तानी भी है शामिल

उर्वशी रौतेला का नाम सिर्फ ऋषभ पंत से ही नहीं, इस क्रिकेटर से भी जुड़ चुका है; पाकिस्तानी भी है शामिल

0
उर्वशी रौतेला का नाम सिर्फ ऋषभ पंत से ही नहीं, इस क्रिकेटर से भी जुड़ चुका है; पाकिस्तानी भी है शामिल

[ad_1]

मुंबई: उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) प्रोफेशनल फ्रंट से अधिक पर्सनल लाइफ की वजह से चर्चा में रहती हैं. क्रिकेटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) भयानक एक्सीडेंट में बाल-बाल बचे तो उर्वशी ने ट्वीट पर लिखा ‘मैं तुम्हारे और तुम्हारी सेहत के लए दुआ मांगती हूं’ तो एक बार फिर उनके रिलेशनशिप की चर्चा होने लगी. हालांकि उर्वशी ने ट्विटर पर ऋषभ का नाम लिखे बिना ही ट्वीट किया है, फिर भी ये ट्वीट वायरल हो रहा है. ऋषभ और उर्वशी का अफेयर खूब सुर्खियों में रहा है. उर्वशी का नाम ऋषभ के अलावा भी दूसरों से जुड़ चुका है.

उर्वशी रौतेला और ऋषभ पंत की जिंदगी में दिचस्पी रखने वाले सोशल मीडिया यूजर्स ने कनेक्ट कर लिया कि एक्ट्रेस ने ऋषभ के लिए दुआ की है. हालांकि अपने रिश्ते के बारे में कई बारे में कई बार सफाई दे चुके हैं. जब ऋषभ और उर्वशी के अफेयर की चर्चा जोरों पर होने लगी थी तो साल 2020 में अपनी गर्लफ्रेंड ईशा नेगी के साथ फोटो शेयर कर क्रिकेटर ने सारी अफवाहों पर विराम लगा दिया था. बावजूद इसके लोग इनके रिलेशनशिप के बारे में बात करने से नहीं चूकते. एक बार ये खबर भी आई थी कि ऋषभ ने अपना मोबाइल नंबर ब्लॉक कर दिया ताकि उर्वशी कॉन्टैक्ट न कर सके. लेकिन जब-जब उर्वशी ऐसी कोई पोस्ट करती हैं तो यूजर्स को लगता है कि वह क्रिकेटर को भूल नहीं पा रही हैं. खैर ऋषभ से पहले भी उर्वशी का दूसरे क्रिकेटर्स से जुड़ चुका है.

Urvashi Rautela Video, Urvashi Rautela I Love You Video, Urvashi Rautela Video for Rishabh Pant, Urvashi Rautela and Rishabh Pant affair, उर्वशी रौतेला आई लव यू वीडियो, ऋषभ पंत

उर्वशी रौतेला को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है. (फोटो साभार: Instagram@urvashirautela@rishabpant)

हार्दिक पंड्या से उर्वशी रौतेला के अफेयर की रही चर्चा
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बिजनेसमैन गौतम सिंघानियया की पार्टी में 4 साल पहले क्रिकेटर हार्दिक पंड्या से मुलाकात हुई थी. दोनों की दोस्ती हुई फिर अफेयर-डेटिंग की चर्चा होने लगी. ये रिश्ता भी लंबा नहीं चला और जल्द ही दोनों अलग हो गए. हार्दिक की जिंदगी में नताशा स्टेनकोविच आईं और हार्दिक-नताशा की शादी हो गई.

पाकिस्तानी क्रिकेटर नसीम शाह से जुड़ा नाम
वहीं उर्वशी रौतेला का नाम पाकिस्तानी क्रिकेटर नसीम शाह के साथ भी जुड़ा था. उर्वशी अक्सर क्रिकेट के मैदान पर पाई जाती हैं. एशिया कप के दौरान इंडिया-पाकिस्तान मैच देखने उर्वशी भी पहुंचीं हुई थीं. उर्वशी ने नसीम के साथ एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया था,जिसके बाद एक्ट्रेस का नाम नसीम के साथ खूब उछाला गया था. बात बढ़ी तो नसीम ने उर्वशी को पहचानने से ही इनकार कर दिया था.

Tags: Hardik Pandya, Rishabh Pant, Urvashi Rautela



[ad_2]

Source link