Home Entertainment उर्वशी रौतेला ने ट्विस्ट के साथ अपने हाथ पर लिखा RP, कहा- थर्ड अंपायर की जरूरत नहीं

उर्वशी रौतेला ने ट्विस्ट के साथ अपने हाथ पर लिखा RP, कहा- थर्ड अंपायर की जरूरत नहीं

0
उर्वशी रौतेला ने ट्विस्ट के साथ अपने हाथ पर लिखा RP, कहा- थर्ड अंपायर की जरूरत नहीं

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

उर्वशी रौतेला और उनके साथ जुड़ रहा आर पी नाम तो काफी समय से सुर्खियों में है। इस साल तो उर्वशी ने खुद आ पी को लेकर काफी बार डिस्कस किया है। आर पी यहां क्रिकेटर श्रषभ पंत को भी माना जाता है क्योंकि दोनों ने एक-दूसरे को लेकर सोशल मीडिया पर काफी कमेंट किया है। अब इसी बीच उर्वशी ने अपने हाथ में आर पी नाम लिखवाया है। हालांकि इसमें थोड़ा ट्विस्ट है। दरअसल, उर्वशी ने एक हाथ में आर और दूसरे हाथ में पी लिखा है। हालांकि फिर उन्होंने पी को काटकर आर जी लिखा है। वैसे यह सब उर्वशी ने एक विज्ञापन के तौर पर किया है। दरअसल, नेटफ्लिक्स के लिए उर्वशी ने एक वीडियो बनाया है। इसमें आप देखेंगे कि उर्वशी के सामने हॉलीवुड एक्टर रयान गॉसलिंग नजर आ रहे हैं।

इसके बाद उर्वशी कहती हैं कि रयान हम एक-दूसरे के लिए बने हैं। तो रयान कहते हैं कि क्या आप इसे लिखकर कह सकती हैं तो उर्वशी फिर अपना हाथ दिखाती हैं। एक हाथ में आर और दूसरे हाथ में पी लिखा होता है जिसे काटकर जी लिखा है। फिर वह कहती हैं और कुछ?

उर्वशी ने इस वीडियो को शेयर कर लिखा, रयान गॉसलिंग…नेटफ्लिक्स। थर्ड अंपायर की जरूरत नहीं ये बताने के लिए किसने मेरा दिल चुराया है। जुड़े रहें…इसमें मजा आने वाला है।

उर्वशी के इस पोस्ट पर यूजर्स उन्हें बहुत ट्रोल कर रहे हैं। कोई कमेंट कर रहा है कि अब तो आर पी को छोड़ दो तो कोई कह रहा है कि आपके ये आर के बारे में जानने की वजह से मैंने अपना नाम भुला दिया है। वहीं एक ने कमेंट किया कि कब तक ये ड्रामा करती रहोगी आर पी का।

प्रोफेशनल लाइफ

उर्वशी की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह लास्ट फिल्म द लीजेंड में नजर आई थीं जिसके जरिए उन्होंने तमिल इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। फिल्म को कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला था। अब वह हिंदी फिल्म द ग्रे में नजर आने वाली हैं। इसके अलावा वह तेलुगु फिल्म ब्लैक रोज में भी नजर आएंगी। बता दें कि हिंदी फिल्मों से वह काफी समय से दूर हैं। लास्ट वह फिल्म वर्जन भानुप्रिया में नजर आई थीं जो साल 2020 में रिलीज हुई थी। अब देखते हैं कि वह वापस हिंदी फिल्मों में कब वापसी करेंगी। हालांकि उनके गाने रिलीज होते रहते हैं। वह गानों और स्टेज परफॉर्मेंस करती रहती हैं। 

ऐसी खबर भी आ रही है कि उर्वशी हॉलीवुड डेब्यू भी करने वाली हैं। वह पॉपुलर फिल्म 365 डेज एक्टर मिशेल मोरोन के साथ नजर आएंगी। यह फिल्म नेटफ्लिक्स में रिलीज होगी।

[ad_2]

Source link