Friday, May 16, 2025
Google search engine
HomeLife Styleउर्वशी रौतेला ने Cannes 2023 के पहले ही दिन दिला दी दीपिका...

उर्वशी रौतेला ने Cannes 2023 के पहले ही दिन दिला दी दीपिका पादुकोण की याद, पहन ली ये ड्रेस


ऐप पर पढ़ें

76वें कांस फिल्म फेस्टिवल का आगाज हो चुका है। जिसके पहले ही दिन दुनियाभर के फिल्मी सितारों और सेलिब्रेटीज ने भाग लिया। इस मौके पर बॉलीवुड की हसीनाएं भी अपना जलवा दिखाते नजर आईं। सारा अली खान का भारतीय नारी वाले लुक ने चर्चा बटोरना शुरू कर दिया है तो वहीं ईशा गुप्ता बेहद बोल्ड लुक में नजर आईं। वहीं अब एक और हसीना का खूबसूरत लुक सामने आया है। एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला भी कांस इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के पहले दिन पहुंची। जहां उनके गुलाबी गाउन ने दीपिका पादुकोणके लुक की याद दिला दी। 

उर्वशी ने चुना गुलाबी टुले गाउन

उर्वशी रौतेला ने कांस फिल्म फेस्टिवल के पहले दिन ब्राइट पिंक कलर के टुले लांग गाउन को चुना। जिसकी ऑफ शोल्डर डिजाइन इसे इंटरनेशनल लुक देने के लिए काफी दिख रही थी। वहीं इस लांग लेयर्ड टुले गाउन के साथ उर्वशी की एक्सेसरीज और मेकअप भी काफी खास था। 

 

नेकपीस ने खींचा ध्यान

उर्वशी ने पिंक गाउन के साथ हाई ड्रामेटिक बन और पिंक ग्लॉसी लिप्स के साथ क्रोकोडाइल डिजाइन के नेकपीस को कैरी किया था। जो इस लुक को हटके बनाने के लिए काफी दिख रहा था। उर्वशी ने कांस फिल्म फेस्टिवल के इस लुक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है। बता दें कि साल 2019 में कांस फिल्म फेस्टिवल में पहुंची दीपिका पादुकोण ने नियॉन ग्रीन कलर की टुले ड्रेस को चुना था। जिसके साथ पहनी हेड एक्सेसरीज हर किसी का ध्यान खींच रही थी। वहीं उर्वशी का ये लुक दीपिका पादुकोण की याद दिला रहा है।

सारा अली खान का देसी लुक

कांस फिल्म फेस्टिवल के पहले दिन पहुंची सारा अली खान ने इंडियन ट्रेडिशनल लुक के साथ एंट्री ली। डिजाइन अबु जानी संदीप खोसला के ब्राइडल लहंगे में पहुंची सारा का लुक खूबसूरत दिख रहा था। जूड़े पर सेट लांग चुनरी उनके लुक को रेड कार्पेट के लिए बिल्कुल परफेक्ट दिखा रहा था। 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments