[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
अगर आप एंड्रॉयड स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। सॉफ्टवेयर कंपनी Microsoft की ओर से नया Copilot ऐप एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर लॉन्च कर दिया गया है। Microsoft Copilot के जरिए यूजर्स को OpenAI के लेटेस्ट मॉडल्स GPT-4 और DALL-E 3 का मजा एकदम फ्री में मिलने लगेगा। इस ऐप के जरिए कंटेंट जेनरेट करने से लेकर फोटोज, विजुअल्स या ग्राफिक्स तैयार करवाने जैसे काम किए जा सकते हैं।
Microsoft ने अपने Bing Chat AI चैटबॉट के अलावा अन्य मौजूदा AI फीचर्स को एकसाथ लाकर रीब्रैंडिंग की है और जेनरेटिव AI असिस्टेंट तैयार किया है। कंपनी ने इस रिलीज की आधिकारिक घोषणा बेशक ना की हो लेकिन Microsoft Copilot ऐप अब गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है और यूजर्स इसे डाउनलोड करते हुए AI का लुत्फ उठा सकते हैं। यह ऐप वे जेनरेटिव AI टूल्स फ्री में दे रहा है, जिनके लिए अन्य प्लेटफॉर्म्स पर भुगतान करना पड़ता है।
यह भी पढ़ें: चोरी के डाटा से तैयार किया AI? बढ़ीं Microsoft और OpenAI की मुश्किलें, लॉसूट फाइल
प्ले स्टोर से फ्री में कर सकते हैं डाउनलोड
गूगल प्ले स्टोर पर Microsoft Copilot लिस्ट होने की जानकारी सबसे पहले Neowin प्लेटफॉर्म की ओर से दी गई है और यह ऐप फ्री-टू-यूज है। प्ले स्टोर लिस्टिंग से पता चला है कि ऐप को आखिरी बार 19 दिसंबर को अपडेट किया गया था। इस ऐप में GPT-4 इस्तेमाल करने का विकल्प भी दिया गया है और अन्य जेनरेटिव AI चैटबॉट्स की तरह ही यह आसानी से कंटेंट जेनरेट कर सकता है। DALL-E 3 के साथ इसे टेक्स्ट कमांड्स देकर इमेजेस जेनरेट की जा सकती हैं।
अकाउंट में लॉगिन करने की जरूरत नहीं
अच्छी बात यह है कि माइक्रोसॉफ्ट का नया ऐप Microsoft Copilot इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को लॉगिन करने की जरूरत नहीं है। हालांकि कंपनी ने बताया है कि माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट के साथ लॉगिन करने की स्थिति में यूजर्स इस चैटबॉट से ज्यादा सवाल पूछ सकेंगे और लंबे कन्वर्सेशंस कर पाएंगे। इसके अलावा ऐप की ओर से लोकेशन से जुड़ी परमिशंस मांगी जाती हैं, जिन्हें ना देने का विकल्प भी यूजर को मिलता है।
इंसानों से ज्यादा पावरफुल है गूगल का Gemini AI, सर्च इंजन कंपनी का चौंकाने वाला दावा
GPT-4 इस्तेमाल करने के लिए अलग टॉगल दिया गया है लेकिन ऐप बताता है कि ऐसी स्थिति में प्रतिक्रिया थोड़ी स्लो हो सकती है। बता दें, माइक्रोसॉफ्ट ने इस साल सितंबर में अपने Bing Chat AI को रीब्रैंड करते हुए Microsoft Copilot बना दिया था। Bing Chat के मुकाबले नया ऐप पूरी तरह कंपनी के AI कन्वर्सेशन हेल्पर की तरह काम करता है और आप इससे बातें कर सकते हैं। इसमें Bing सर्च इंजन की तरह कोई रिवार्ड्स नहीं मिलते, हालांकि कुछ ऐड जरूर दिख सकते हैं।
[ad_2]
Source link