मुंबई. एकता आर. कपूर अपने पेचीदा पारिवारिक ड्रामा के लिए जानी जाती हैं और हाल ही में उन्होंने अपने प्रशंसकों को अपने और ‘ये है चाहतें’ में 20 साल का लीप लेने की जानकारी दी. 19 दिसंबर, 2019 को शुरू हुए इस शो में सरगुन कौर लूथरा और अबरार काजी मुख्य भूमिकाओं में हैं.
जहां सरगुन एक स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रीशा के रूप में दिखाई दे रही हैं, वहीं अबरार एक अमीर और प्रसिद्ध रॉकस्टार रुद्राक्ष खुराना की भूमिका में हैं. कथा दो पात्रों के इर्द-गिर्द घूम रही है और उनके प्यार, रोमांस और अलगाव पर केंद्रित है. अब, शो में 20 साल का लीप आ गया है, इसमें नए पात्र होंगे, सम्राट और नयनतारा, जो पूरी तरह से विपरीत हैं और पूरी तरह से अलग पृष्ठभूमि से हैं.
सरगुन और अबरार पिछले सीजन में अपने प्रीशा और रुद्राक्ष के किरदार से अलग लुक में नजर आएंगे. एकता ने कैप्शन में लिखा, ये हैं चाहतें! 2019 में शुरू हुए चाहतों के इस सफर ने क्या मोड़ देखे हैं. हर मोड़ पर आपने रुद्राक्ष और प्रीशा का साथ दिया. अब, मैं इस प्रेम गाथा में एक नई छलांग की घोषणा करने के लिए बहुत गर्व और उत्साहित हूं- एक नया मोड़ जो इस कहानी को और किरदारों को एक नए रूप में पेश करेगा. तो कैसी होगी प्यार की कहानी 20 सालों के बाद? ‘ये है चाहतें’ स्टार प्लस पर प्रसारित होता है. इसे एकता आर. कपूर ने प्रोड्यूस किया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bollywood news, Ekta kapoor
FIRST PUBLISHED : December 16, 2022, 23:54 IST