[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
चाइनीज टेक कंपनी Xiaomi ने बीते दिनों अपना खुद का ऑपरेटिंग सिस्टम HyperOS नाम से पेश किया है। इसे सबसे पहले Xiaomi 14 लाइनअप का हिस्सा बनाया गया और अब चुनिंदा अन्य स्मार्टफोन्स के लिए HyperOS 1.0 का ग्लोबल वर्जन रोलआउट किया जाएगा। इन डिवाइसेज की लिस्ट सामने आ गई है।
नए HyperOS 1.0 एक इंटीग्रेटेड सिस्टम है, जो गूगल के Android 14 मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है। इस ऑपरेटिंग सिस्टम को यूजर्स को इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) इकोसिस्टम का बेहतर अनुभव देने के लिए डिजाइन किया गया है। इस तरह यूजर्स शाओमी इकोसिस्टम में मौजूद अलग-अलग डिवाइसेज को आपस में कनेक्ट करते हुए बेहतर परफॉर्मेंस का लुत्फ उठा पाएंगे।
यह भी पढ़ें: Xiaomi फोन को हथौड़ा बनाकर दीवार में ठोंक दी कील, वीडियो देखकर हो जाएंगे हैरान
कंपनी के कई डिवाइसेज का हिस्सा बनेगा OS
HyperOS बेशक Linux आधारित है लेकिन इसमें Xiaomi के Vela सिस्टम के फीचर्स भी शामिल किए गए हैं, जिनके साथ रिसोर्स मैनेजमेंट बेहतर हो जाता है। इसमें यूजर्स को HyperConnect जैसे फीचर्स मिलते हैं, जिनके साथ HyperMind AI आसानी से डिवाइस एडॉप्टेशन ऑफर करता है और इस स्मार्टफोन के अलावा कंपनी के ढेरों प्रोडक्ट्स में शामिल किया जाएगा। यूजर्स पर्सनल डिवाइसेज से लेकर होम टेक और गाड़ियों को भी आपस में कनेक्ट कर सकेंगे।
Xiaomi ने रोलआउट शेड्यूल शेयर किया
शाओमी ने बताया है कि ग्लोबल यूजर्स के लिए साल 2024 की पहली तिमाही में HyperOS का रोलआउट शुरू हो जाएगा। अब सामने आया है कि सबसे पहले चरण में 9 डिवाइसेज को यह अपडेट दिया जाएगा। इन डिवाइसेज की लिस्ट में Xiaomi 13 और 12 सीरीज के मॉडल्स के अलावा Xiaomi Pad 6 भी शामिल है। आप यह पूरी लिस्ट नीचे देख सकते हैं।
सस्ता फोन खरीदना महंगा ना पड़ जाए, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलतियां?
– Xiaomi 13 Ultra
– Xiaomi 13 Pro
– Xiaomi 13
– Xiaomi 13T Pro
– Xiaomi 13T
– Xiaomi 12T Pro
– Xiaomi 12T
– Xiaomi 11T
– Xiaomi Pad 6
[ad_2]
Source link