Friday, July 19, 2024
Google search engine
HomeNationalएकनाथ शिंदे का कटेगा पत्ता? अगले CM के सवाल पर फडणवीस ने...

एकनाथ शिंदे का कटेगा पत्ता? अगले CM के सवाल पर फडणवीस ने नहीं लिया नाम, इंतजार की बात


ऐप पर पढ़ें

महाराष्ट्र में इसी साल अक्टूबर में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं। यदि इस इलेक्शन में भी एनडीए जीत जाता है तो क्या उसके बाद भी एकनाथ शिंदे को ही भाजपा मुख्यमंत्री बनाएगी। इस सवाल का देवेंद्र फडणवीस ने कोई सीधा जवाब नहीं दिया। उन्होंने कहा कि अगला मुख्यमंत्री कौन होगा। इसका फैसला राज्य की सत्ता में शामिल तीनों दल लेंगे। फिलहाल महाराष्ट्र सरकार में भाजपा, एकनाथ शिंदे की लीडरशिप वाली शिवसेना और अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी शामिल हैं। ऐसे में देवेंद्र फडणवीस ने बहुत सधा हुआ जवाब दिया है और कोई भी न नाम लेकर विवाद से बचने की कोशिश की है।

फिर भी उनकी ओर से एकनाथ शिंदे का नाम न लिया जाने से साफ है कि उनका सियासी भविष्य क्या होगा, यह एनडीए यदि जीत जाता है तो भी तय नहीं होगा। बता दें कि एकनाथ शिंदे को 2022 में शिवसेना से बगावत के बाद भाजपा के समर्थन से सीएम बनने का मौका मिला था। उन्हें सीएम बनाया जाना भी चौंकाने वाला ही फैसला था, जिसकी जानकारी लोगों को सीधे राजभवन में ही मिली थी। तब देवेंद्र फडणवीस ने ही इस बात का ऐलान किया था कि हमारी संयुक्त सरकार के मुखिया एकनाथ शिंदे होंगे। 

तब उन्होंने कहा था कि वह सरकार से बाहर रहेंगे। हालांकि शाम तक तस्वीर बदल गई थी और केंद्रीय नेतृत्व के दखल के बाद उन्होंने डिप्टी सीएम का पद स्वीकार कर लिया था। देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि यदि हम 2024 में सत्ता में आए तो फिर तीनों दल मिलकर फैसला लेंगे। इसमें भाजपा की राय सबसे अहम होगी। देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि हर पार्टी के नेता के लिए उनके कार्यकर्ता चाहते हैं कि वही सीएम बनें। लेकिन यह फैसला विधायकों की संख्या और गठबंधन के तीनों दलों की राय से ही होगा। उन्होंने कहा कि हमारे वरिष्ठ नेता तीनों दलों की राय लेंगे और फिर फैसला होगा। 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments