Tuesday, February 4, 2025
Google search engine
HomeBusinessएक और शराब बनाने वाली कंपनी का आ रहा IPO, सेबी ने...

एक और शराब बनाने वाली कंपनी का आ रहा IPO, सेबी ने 3 कंपनियों को आईपीओ लाने की दी मंजूरी


ऐप पर पढ़ें

Upcoming IPO: ऑफिसर्स चॉइस व्हिस्की की विनिर्माता अलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स लिमिटेड (Allied Blenders And Distillers), वाहन कलपुर्जा कंपनी डिवगी टॉर्कट्रांसफर सिस्टम्स लिमिटेड और एलईडी लाइटिंग समाधान प्रदाता आईकेआईओ लाइटिंग लिमिटेड को आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) लाने के लिए बाजार नियामक सेबी की मंजूरी मिल गई है। 

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने सोमवार को बताया कि तीनों कंपनियों ने इस साल सितंबर और अक्टूबर के बीच नियामक के पास आईपीओ दस्तावेज जमा कराये थे। कंपनियों को 13-16 अक्टूबर के दौरान बाजार नियामक का निष्कर्ष मिला है।

किसी भी कंपनी को आईपीओ लाने के लिए सेबी का निष्कर्ष जरूरी होता है। दस्तावेजों के अनुसार, अलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स के आईपीओ में 1,000 करोड़ रुपये तक के शेयर जारी किये जायेंगे। इसके अलावा कंपनी के प्रवर्तक और इसके समूह की इकाई 1,000 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाएगी। 

यह भी पढ़ें- IPO ने दिया 645% का रिटर्न, अब हर 1 शेयर पर मिलेगा एक बोनस शेयर, कंपनी ने किया ऐलान 

वहीं डिवगी टॉर्कट्रांसफर सिस्टम्स लिमिटेड के आईपीओ में 200 करोड़ रुपये तक के नये शेयर जारी किये जायेंगे। इसके निवेशक और अन्य शेयरधारक 31,46,802 शेयरों की बिक्री पेशकश लाएंगे। आईकेआईओ लाइटिंग के आईपीओ में 350 करोड़ रुपये तक के नये शेयर जारी किये जाएंगे। इसके अलावा प्रवर्तक – हरदीप सिंह और सुरमीत कौर द्वारा 75 लाख शेयरों की बिक्री पेशकश लाई जाएगी। इन कंपनियों के शेयर बीएसई और एनएसई में सूचीबद्ध होंगे।

     



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments