हाउसिंग फाइनेंस सेक्टर की कंपनी स्टार हाउसिंग फाइनेंस ने अपने शेयरहोल्डर्स के लिए बड़ी सौगात देने का ऐलान किया है। कंपनी निवेशकों को पहले बोनस शेयर इश्यू करेगी, फिर शेयर टुकड़ों में बंटेगा। बता दें कि शेयर ने 2022 में अबतक 149 फीसद से ज्यादा रिटर्न दे चुका है और 2015 से अब तक 1263 फीसद से अधिक रिटर्न दे चुका है। बुधवार को यह स्टॉक ₹216.60 रुपये पर बंद हुआ था।
शेयर प्राइस हिस्ट्री
हाउसिंग फाइनेंस सेक्टर का यह मल्टीबैगर शेयर 2022 में अबतक करीब 150 फीसद तक का जबदस्त रिटर्न दे चुका है। पिछले एक साल में यह 155 फीसद से अधिक उछला है।अगर पिछले छह महीने के इसके प्रदर्शन की बात करें तो इस स्टॉक ने ने 61.70 फीसद का रिटर्न दिया है। 20 मार्च 2015 को यह स्टॉक 15.88 रुपये का था। तब से अब तक इसने 1263 फीसद से अधिक रिटर्न दिया है।
यह भी पढ़ें: इस कंपनी का IPO करा सकता है लिस्टिंग के वक्त ₹55 का फायदा, मार्केट में आज डेब्यू कर रही है कंपनी
1:1 रेश्यो से बोनस शेयर जारी करने का ऐलान
कंपनी के बोर्ड ने शेयरहोल्डर्स के लिए 1:1 रेश्यो से बोनस शेयर जारी करने का ऐलान किया है। इसका मतलब यह हुआ कि निवेशकों को प्रत्येक शेयर पर एक शेयर बोनस में मिलेगा। इसके साथ ही शेयर विभाजन (Stock Split) को भी मंजूरी दे दी है। पोर्टफोलियो में अगर 100 शेयर हैं तो शेयर स्प्लिट के बाद ये 200 हो जाएगा। शेयर विभाजन और बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट 16 दिसंबर तय किया गया है।