Home Tech & Gadget एक प्लान में 400Mbps स्पीड, 17 OTT और 300+ TV चैनल, खर्च मात्र 599 महीना

एक प्लान में 400Mbps स्पीड, 17 OTT और 300+ TV चैनल, खर्च मात्र 599 महीना

0
एक प्लान में 400Mbps स्पीड, 17 OTT और 300+ TV चैनल, खर्च मात्र 599 महीना

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

Broadband लगवाने का प्लान है, तो Excitel के पास आपके लिए एक जबर्दस्त प्लान है। कंपनी ने अपने दक्षिण भारतीय ग्राहकों के लिए एक नया प्लान लेकर आई है। कंपनी अपने नए प्लान में ग्राहकों को 400 एमबीपीएस की तेजतर्रार इंटरनेट स्पीड के साथ मुफ्त में ढेर सारे ओटीटी सब्सक्रिप्शन और टीवी चैनल्स दे रही है। नए प्लान की कीमत 12 महीनों के लिए 599 रुपये प्रति माह है, जिसका मतलब है कि ग्राहकों को कुल 7188 रुपये + टैक्स का एकमुश्त भुगतान करना होगा। चलिए डिटेल में बताते हैं इस पैसा वसूल प्लान में ग्राहकों को क्या क्या मिलेगा…

एक प्लान में ब्रॉडबैंड, ओटीटी और टीवी चैनल्स सबकुछ

एक्साइटेल इस नए प्लान में दक्षिण भारत पर फोकस कर रही है। यह बेंगलुरु, हैदराबाद, मैंगलोर, गुंटूर, विजयवाड़ा और अन्य प्रमुख शहरों में उपलब्ध होगा। इस प्लान में ग्राहकों को 400 Mbps की तेजतर्रार इंटरनेट स्पीड मिलेगी। अच्छी बात यह है कि एक्साइटेल अपने प्लान पर FUP लिमिट नहीं लगाता है, यानी इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड डेटा यूज करने के लिए मिलेगा और ग्राहक डेटा खत्म होने की चिंता किए बगैर इंटरनेट यूज करना जारी रख सकेंगे।

₹15000 में कर्व्ड डिस्प्ले वाला 5G स्मार्टफोन, लॉन्च होते ही छा जाएगा यह देसी ब्रांड का फोन

फ्री मिलेंगे कुल 17OTT सब्सक्रिप्शन

अगर आप एंटरटेनमेंट के शौकीन हैं, तो इस प्लान में ओटीटी बेनिफिट्स भी शामिल है। इस प्लान में ग्राहकों को कुल 17 ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का फ्री एक्सेस मिलता है, जिसमें aha, SunNXT, ETV, NammaFlix भी शामिल हैं। का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा। इतना ही नहीं, प्लान में ग्राहकों को 300+ लाइव टीवी चैनल्स का एक्सेस भी मिलता है।

आप एक्साइटेल की वेबसाइट पर जाकर कनेक्शन ऑर्डर कर सकते हैं। लेकिन ध्यान रहें कि एक्साइटेल पूरे भारत में सर्विस नहीं देता है, इसलिए पहले यह जरूर सुनिश्चित कर लें कि एक्साइटेल की सर्विस आपके शहर में उपलब्ध है या नहीं। बता दें कि एक्साइटेल ने इस नए प्लान को लॉन्च करने के लिए ओटीटी प्ले के साथ साझेदारी की है जो दक्षिण भारत में ग्राहकों के लिए ओटीटी और लाइव टीवी बेनिफिट्स के साथ आता है।

 

 

(स्टोरी क्रेडिट-टेलीकॉमटॉक)

[ad_2]

Source link