Sunday, January 5, 2025
Google search engine
HomeTech & Gadgetएक बार फिर शुरू होगी Redmi 12 5G की सेल, मिलेगा 1...

एक बार फिर शुरू होगी Redmi 12 5G की सेल, मिलेगा 1 हजार रुपये का फ्लैट डिस्काउंट


स्मार्टफोन निर्मता कंपनी Redmi ने भारतीय मार्केट में एक नया बजट फोन लॉन्च किया था। Redmi 12 को कुछ ही दिन पहले लॉन्च किया गया है और इसकी सेल भी आयोजित की गई थी। आज एक बार फिर से Redmi 12 को सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon से इस फोन को आज एक बार फिर से दोपहर 12 बजे सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। Redmi 12 की कीमत क्या होगी और इसके साथ क्या-क्या ऑफर्स दिए जा रहे हैं, आइए जानते हैं।

Redmi 12 5G की कीमत:
इस फोन के 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये है। वहीं, इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,499 रुपये है। 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है। ICICI बैंक क्रेडिट या डेबिट कार्ड से EMI पेमेंट करने पर 1,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया जाएगा। साथ ही 6 महीने तक की नो कॉस्ट EMI ऑफर दिया जा रहा है।

Redmi 12 4G Unboxing: बढ़िया डिस्प्ले और पावरफुल प्रोसेसर वाला फोन, देखें वीडियो

Redmi 12 5G के फीचर्स:
इसमें 6.79 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080 x 2460 है। इसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज का है। इसकी स्क्रीन पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन दी गई है। यह एंड्रॉइड 13 पर काम करता है जो MIUI 14 पर आधारित है। यह फोन ऑतक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 प्रोसेसर से लैस है। इसमें 8 जीबी तक रैम दी गई है। 256 जीबी तक की स्टोरेज दी गई है।

फोन में ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। इसका पहला सेंसर 50 मेगापिक्सल का है। दूसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है। फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 18 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह 5जी कनेक्टिविटी के साथ आता है। इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी फीचर्स शामिल हैं।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments