[ad_1]
नए साल में Broadband प्लान लगवाने का प्लान कर रहे हो, तो आज हम आपको एक ऐसे ब्रॉडबैंड प्लान के बारे में बते रहे हैं, जो केवल एक पेमेंट में 27 महीने चलेगा। जी हां, यह बिल्कुल सच है। और आप भी बार-बार रिचार्ज का टेंशन नहीं चाहते तो इस प्लान पर जा सकते हैं। हम जिस प्लान के बारे में आपको बताने जा रहे हैं, उसमें आपको 100 Mbps की तेज इंटरनेट स्पीड के साथ Disney Plus Hotstar समेत कुल चार OTT सब्सक्रिप्शन एकदम मुफ्त में मिलते हैं। दरअसल,एकमुश्त पेमेंट करने वाले ग्राहकों को कंपनी 3 महीने फ्री सर्विस भी सुविधा भी दे रही है और आपको जानकर हैरानी होगी कि Airtel और Jio जैसी दिग्गज कंपनियां भी अपने ग्राहकों को इस तरह की सुविधा नहीं देती हैं।
हम जिस प्लान के बारे में बात कर रहे हैं, वो Bharat Fibre (BSNL ब्रॉडबैंड) का Fibre Value OTT प्लान है। इस प्लान के एक महीने की कीमत 800 रुपये (टैक्स को छोड़कर) से भी कम है। चलिए डिटेल में बताते हैं पूरे 27 महीने के लिए कैसे मिलेगा यह प्लान…
799 रुपये के प्लान में क्या क्या मिलेगा
बीएसएनएल के Fibre Value OTT प्लान की कीमत 799 रुपये प्रति माह है और इसमें 100 Mbps की तेज इंटरनेट स्पीड मिलती है। इस प्लान में ग्राहकों को पहले 1000GB के लिए 100 Mbps तक की हाई स्पीड मिलती है और 1000GB की डेटा लिमिट खत्म होने के बाद भी यूजर्स 5 Mbps की स्पीड पर अनलिमिटेड डेटा यूज करना जारी रख सकते हैं। अनलिमिटेड कॉलिंग (लोकल+STD सभी नेटवर्क पर) के लिए, इस प्लान में ग्राहकों को एक लैंडलाइन कनेक्शन मिलता है। बस लैंडलाइन इंस्ट्रूमेंट ग्राहक को खुद खरीदना होगा।
प्लान में कुल चार OTT सब्सक्रिप्शन FREE
बीएसएनएल के इस प्लान में ग्राहकों को ओटीटी बेनिफिट भी मिलता है। प्लान में कुल चार ओटीटी सब्सक्रिप्शन मिलते हैं, जिसमें Hotstar, SonyLIV, Zee5 and YuppTV शामिल हैं।
खुशखबरी: मात्र ₹5299 में घर लाएं बड़ा TV, इन दस 32 inch मॉडल पर मिल रहा छप्परफाड़ डिस्काउंट; लिस्ट
3 महीने फ्री सर्विस के लिए करना होगा ये
दरअसल, कंपनी लॉन्ग टर्म वैलिडिटी का ऑप्शन चुनने वाले ग्राहकों को फ्री सर्विस बेनिफिट दे रही है। डिटेल में जानिए कैसे:
जैसे कि हम बता चुके हैं कि प्लान के एक महीने के लिए 799 रुपये प्रति माह है। आप इस प्लान को सीधे 6 महीने के लिए ले सकते हैं, जिसके लिए आपको एकमुश्त 4,395 रुपये का भुगतान करना होगा। ऐसे में यह प्लान आपको 732 रुपये प्रति माह में पड़ेगा लेकिन 6 महीने के विकल्प पर कंपनी की ओर से कोई एक्स्ट्रा वैलिडिटी नहीं दी जा रही है।
– अगर इस प्लान को पूरे 12 महीने के लिए भी खरीद सकते हैं, जिसके लिए आपको एकमुश्त 9,588 रुपये का भुगतान करना होगा। 12 महीने का विकल्प चुनने पर ग्राहकों को 1 महीने फ्री सर्विस भी मिलेगी। यानी 12 महीने का भुगतान करने पर ग्राहकों 13 महीने सर्विस यूज करन पाएंगे।
6 रुपये रोज के इस छोटू प्लान में अब मिलेगा कुल 45GB, 15GB बोनस डेटा दे रही कंपनी
– आप इस प्लान को पूरे 24 महीने के लिए भी खरीद सकते हैं, जिसके लिए आपको एकमुश्त 19,176 रुपये का भुगतान करना होगा। 24 महीने का विकल्प चुनने वाले ग्राहकों को कंपनी 3 महीने फ्री सर्विस दे रही है यानी 24 महीने का एकमुश्त भुगतान करने पर पूरे 27 महीने इस सर्विस को यूज कर पाएंग और बार-बार के रिचार्ज से झंझट से दूर रहेंगे।
(नोट- ऊपर बताई सभी कीमते टैक्स को छोड़कर बताई गई हैं। याद रहें कि फाइनल बिल में टैक्स भी जुड़ के आएगा। यह प्लान आपके क्षेत्र में उपलब्ध है या नहीं आप इसे लिंक पर जाकर चेक कर सकते हैं।)
[ad_2]
Source link