Saturday, February 22, 2025
Google search engine
HomeTech & Gadgetएक रिचार्ज में चार लोगों की मौज, साथ में DTH, ब्रॉडबैंड और...

एक रिचार्ज में चार लोगों की मौज, साथ में DTH, ब्रॉडबैंड और 17 OTT भी; 30 दिन फ्री सर्विस


ऐप पर पढ़ें

37 करोड़ से ज्यादा ग्राहकों के साथ Airtel देश की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है। कंपनी के प्लान अपने ग्राहकों के लिए प्रीपेड, पोस्टपेड और ब्रॉडबैंड प्लान की बड़ी रेंज है। अगर आप एक ही प्लान में मोबाइल, डीटीएच और ब्रॉडबैंड तीनों सर्विस चाहते है, तो कंपनी की Airtel Black सर्विस आपके लिए है। एयरटेल ब्लैक सर्विस में आप कम से कम दो या दो से ज्यादा सर्विस का लाभ लेकर जुड़ सकते हैं और आपको केवल एक ही बिल भरना होगा। आज हम आपको एक ऐसे एयरटेल ब्लैक प्लान के बारे में बता रहे हैं, जिसमें आपको चार मोबाइल कनेक्शन, टीवी चैनल्स और हाई स्पीड ब्रॉडबैंड मिलता है। चलिए डिटेल में बताते हैं सबकुछ…

300Mbps ब्रॉडबैंड और लैंडलाइन

दरअसल हम 2299 रुपये के एयरटेल ब्लैक प्लान के बारे में बात कर रहे हैं। इस प्लान में आपको 300 Mbps स्पीड वाला ब्रॉडबैंड तो मिलता ही है साथ में आपको एक फ्री लैंडलाइन कनेक्शन मिलता है। बस लैंडलाइन इंस्ट्रूमेंट आपको स्वंय खरीदना होगा और आप लैंडलाइन पर अनलिमिटेड कॉल्स का आनंद ले सकते हैं। (नोट- प्लान की कीमत में फिलहाल टैक्स शामिल नहीं है लेकिन फाइनल बिल में टैक्स भी जुड़ के आएगा, जिसके बाद इसकी कीमत 27 रुपये के करीब हो जाती है।

यहा ₹29,699 में मिल रहा 5G iPhone, साथ 18 महीने वारंटी भी; ऑफर 29 Feb तक

प्लान में मिलेंगी चार पोस्टपेड सिम

इसके अलावा, इस प्लान में आपको 1 रेगुलर और 3 फ्री एड-ऑन सिम मिलती हैं। यानी अगर आपकी फैमिली में चार मेंबर हैं, तो यह प्लान आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन हो सकता है। आपको अलग-अलग फैमिली मेंबर की रिचार्ज डेट याद रखने की भी जरूरत नहीं है क्योंकि एक ही बिल में चारों लोग का रिचार्ज हो जाएगा। प्राइमरी सिम का 150GB जबकि अन्य तीनों सिम पर 30GB डेटा मिलता है। चारों सिम में अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। आप इस प्लान में चार के अलावा भी सिम एड करवा सकते हैं लेकिन उसके लिए आपको अतिरिक्त भुगतान करना होगा।

DTH और कुल 17 OTT भी मिलेंगे

प्लान में ग्राहकों को 350 रुपये के टीवी चैनल्स मुफ्त मिलते हैं और टीवी चैनल्स देखने के लिए STB भी मुफ्त मिलेगा। ओटीटी बेनिफिट्स की बात करें तो प्लान में Netflix (Basic), Amazon Prime Video और Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन मुफ्त मिलता है। साथ में Airtel XStream App का एक्सेस भी मिलता है, जिसमें 12+ OTT का फ्री एक्सेस मिलता है।

30 दिन मुफ्त में यूज करें सर्विस

आप 3300 रुपये एकमुश्त अमाउंट देकर फ्री इंस्टॉलेशन का लाभ ले सकते हैं। यह राशि आपके आगे आने वाले बिल में एडजस्ट हो जाएगा। कंपनी नए ग्राहकों को 30 दिन का फ्री ट्रायल भी ऑफर करती है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments