Monday, December 16, 2024
Google search engine
HomeTech & Gadgetएक रिचार्ज में 14 OTT फ्री, 75 Mbps स्पीड और 3300GB डेटा...

एक रिचार्ज में 14 OTT फ्री, 75 Mbps स्पीड और 3300GB डेटा भी, कीमत बेहद कम


ऐप पर पढ़ें

आज हम आपको एक ऐसे सस्ते ब्रॉडबैंड प्लान के बारे में बता रहे हैं, जिसमें एक रिचार्ज में आपको 14 OTT ऐप्स का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलेगा, साथ में फ्री कॉल्स, ढेर सारा डेटा और तेजतर्रार इंटरनेट स्पीड मिलेगी। अगर आप भी ऐसे ही प्लान की तलाश में हैं, तो Connect Broadband पर आपकी तलाश खत्म हो सकती है। दरअसल, कनेक्ट ब्रॉडबैंड, अपने 799 रुपये और 899 रुपये के ब्रॉडबैंड प्लान को ढेर सारे ओटीटी सब्सक्रिप्शन के साथ प्रदान करता है। दोनों ही प्लान्स में यूजर्स को 75 Mbps की इंटरनेट स्पीड मिलती है। अब आप सोच रहे होंगे कि एक प्लान दूसरे से ज्यादा महंगा क्यों है और दोनों में से कौनसा प्लान चुने? तो चलिए देर न करते हुए डिटेल में बताते हैं इन दोनों प्लान्स के बारे में सबकुछ…

कनेक्ट ब्रॉडबैंड 799 रुपये का प्लान

कनेक्ट का 799 रुपये का ब्रॉडबैंड प्लान 75 Mbps स्पीड के साथ आता है। यह अनलिमिटेड डेटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ आता है। उपभोक्ताओं के लिए इस प्लान के साथ कुल 14 ओटीटी ऐप बंडल किए गए हैं। इसमें SonyLIV Premium, ZEE5 Premium, Voot Select, Discovery+, MXGold, ErosNow, ShemarooMe, Epicon, ALT Balaji और अन्य जैसे प्लेटफॉर्म बिना किसी अतिरिक्त लागत के ग्राहकों को मिलते हैं। ध्यान दें कि जब कंपनी कहती है कि वह प्लान के साथ अनलिमिटेड डेटा की पेशकश कर रही है, तो इसका मतलब 3.3TB FUP डेटा है।

400 दिन नहीं कराना होगा रिचार्ज; रोज मिलेगा 2GB डेटा, खर्च मात्र 6 रुपये रोज

कनेक्ट ब्रॉडबैंड 899 रुपये का प्लान

कनेक्ट का 899 रुपये का ब्रॉडबैंड प्लान भी 75 Mbps स्पीड के साथ आता है। इस प्लान के साथ भी अनलिमिटेड डेटा (3.3TB) मिलता है। इस प्लान में यूजर्स को 8 ओटीटी ऐप्स के फ्री सब्सक्रिप्शन के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग मिलती है। फ्री ओटीटी ऐप्स में SonyLIV, ZEE5 Premium, Voot Select, ShemarooMe और बहुत कुछ जैसे प्लेटफॉर्म शामिल हैं। 

Airtel से भी पूरे 87 रुपये सस्ता है ये 40 Mbps ब्रॉडबैंड प्लान, इसमें OTT भी मिलेगा

अगर आप सोच रहे हैं कि 799 रुपये वाला प्लान 14 ओटीटी बेनेफिट्स के साथ क्यों आता है और 899 रुपये वाला प्लान 8 ओटीटी बेनिफिट्स के साथ क्यों आता है, ऐसा इसलिए है क्योंकि 899 रुपये वाला प्लान PlayBox TV के साथ आता है। यह उपभोक्ताओं के लिए वन-स्टॉप एंटरटेनमेंट सॉल्यूशन है, जो उन्हें एक ही लॉगिन के साथ विभिन्न प्लेटफार्मों से स्ट्रीम करने की क्षमता प्रदान करता है। तो यहां दोनों प्लान्स लगभग समान हैं। कीमत में अंतर सिर्फ 100 रुपये का है, और अधिक महंगा प्लान PlayBoxTV को बंडल करता है। 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments