
[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
नया स्मार्टफोन सेटअप करते वक्त सारे पुराने कॉन्टैक्ट्स नंबर उसमें ट्रांसफर करना आसान काम नहीं होता। हालांकि, अगर आपको सही ट्रिक पता है तो ऐसा आसानी से किया जा सकता है। अगर आपने अपने कॉन्टैक्ट्स को गूगल अकाउंट से Sync नहीं किया है, तब भी एक तरीका है। आप चाहें तो नीचे बताए गए तरीके से अपने कॉन्टैक्ट्स का एडवांस में ही बैकअप भी ले सकते हैं, जिससे उसे बाद में किसी भी फोन में रीस्टोर किया जा सके।
गूगल अकाउंट की मदद से एक से दूसरे एंड्रॉयड फोन में कॉन्टैक्ट नंबर ट्रांसफर करना बहुत आसान होता है और बेहतर होगा कि आप अपने सभी कॉन्टैक्ट्स को गूगल अकाउंट से Sync कर लें। एक बार इतना करने के बाद अपने आप सारे कॉन्टैक्ट्स नंबर उन डिवाइसेज में दिखने लगेंगे, जिनमें आपने गूगल अकाउंट के जरिए लॉगिन किया होगा। आपको नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करते हुए ऐसा करने का विकल्प मिलेगा।
मौसम खराब होने से पहले फोन पर मिल जाएगा अलर्ट, बदल लें यह सेटिंग
गूगल अकाउंट से ऐसे ट्रांसफर करें कॉन्टैक्ट्स
1. सबसे पहले अपने पुराने फोन की सेटिंग्स में जाएं और Acconts विकल्प का चुनाव करें।
2. इसके बाद गूगल अकाउंट सेक्शन में जाने के बाद Sync Account पर टैप करें।
3. अब आपको Contacts विकल्प पर जाना होगा और इसके सामने दिख रहा टॉगल इनेबल करना होगा। ऐसा करने के बाद पुराने फोन के कॉन्टैर्ट्स गूगल अकाउंट में सेव हो जाएंगे।
4. अब किसी भी दूसरे एंड्रॉयड फोन को सेटअप करते वक्त अपने गूगल अकाउंट से लॉगिन करने की स्थिति में आपको सारे कॉन्टैक्ट नंबर्स उस फोन में भी दिखने लगेंगे।
इन 5 गलतियों की वजह से स्लो हो जाते हैं फोन, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे?
VCF फाइल की मदद से
अगर आप इंटरनेट या गूगल अकाउंट की मदद नहीं लेना चाहते तो VCF फाइल के जरिए भी कॉन्टैक्ट्स ट्रांसफर किए जा सकते हैं। इसके लिए आपको नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करने होंगे।
1. पुराने फोन में कॉन्टैक्ट्स ऐप ओपेन करें।
2. ऊपर दिख रहे तीन डॉट्स पर टैप करने के बाद सेटिंग्स में जाकर या फिर सभी कॉन्टैक्ट्स को सेलेक्ट करते हुए शेयर का विकल्प चुनें।
3. आपके कॉन्टैक्ट्स एक सिंगल VCF फाइल के तौर पर फोन में सेव हो जाएंगे। आप सीधे Export as VCF का विकल्प चुन सकते हैं और यह काम कई थर्ड-पार्टी ऐप्स की मदद से भी किया जा सकता है।
4. VCF फाइल तैयार करने के बाद इसे नए फोन में ट्रांसफर कर लें और उसमें कॉन्टैक्ट्स ऐप ओपेन करें।
5. यहां सेटिंग्स में जाने पर आपको Import contacts from file का विकल्प मिलेगा।
6. वह फाइल चुनें जो आपने नए फोन में ट्रांसफर की है और सभी कॉन्टैक्ट्स नए फोन में रीस्टोर हो जाएंगे।
आप अपने कॉन्टैक्ट्स की VCF फाइल बनाकर ईमेल या क्लाउड ड्राइव में सुरक्षित रख सकते हैं, इस तरह उनके खोने का डर नहीं रहेगा। आप जब चाहें किसी VCF फाइल से कॉन्टैक्ट्स ट्रांसफर और रीस्टोर कर सकते हैं।
[ad_2]
Source link