Friday, February 7, 2025
Google search engine
HomeNationalएक ही दिन उर्स और शोभायात्रा, यूपी पुलिस ने इस शहर में...

एक ही दिन उर्स और शोभायात्रा, यूपी पुलिस ने इस शहर में ऐसा रूट बांटा कि कहेंगे क्या आयडिया है


बरेली में दरगाह आला हजरत के उर्स के पहले दिन परचम कुसाई की रस्म के लिए तमाम जुलूस वहां पहुंचेंगे और इसी दिन किला क्षेत्र से गंगा महारानी की शोभायात्रा निकलेगी। ऐसे में पुलिस दोनों पक्षों के बीच तालमेल बनाने में जुट गई है। सहमति बनी है कि जब गंगा महारानी का जुलूस बिहारीपुर के मुख्य मार्ग से गुजरे तो उस समय उर्स में आने वाले जायरीन वहां की गलियों से आवागमन करें।

दरगाह आला हजरत का उर्स 10, 11 और 12 सितंबर को होगा। उर्स के पहले दिन परचम कुसाई की रस्म होगी और इसी दिन किला क्षेत्र से गंगा महारानी शोभायात्रा निकलेगी। यह शोभायात्रा किला मलूकपुर से शुरू होकर कसगरान, डलाव वाली मठिया, सिटी सब्जीमंडी, कुंवरपुर, जसौली, किला चौकी, बड़ा बाजार, कुतुबखाना, शिवाजी मार्ग, मठ की चौकी, श्यामगंज, कालीबाड़ी, रोडवेज, मोती पार्क, बिहारीपुर ढाल से श्री गंगा महारानी मंदिर मलूकपुर पर संपन्न होगी। 

शोभायात्रा दोपहर करीब एक बजे शुरू होगी और इसी दौरान जिले भर से परचम कुसाई के जुलूस दरगाह आला हजरत पहुंचेंगे। इसको लेकर पुलिस-प्रशासन ने दोनों पक्षों से वार्ता कर तालमेल बनाया है। सहमति बनी है कि जब शोभायात्रा बिहारीपुर के मुख्य मार्ग से गुजरेगी तो उस दौरान जायरीन को गलियों से गुजारा जाएगा।

ठगों का माया जाल! यूपी कैबिनेट मंत्री की फर्जी फेसबुक आईडी बना उनके दोस्त से मांगी रकम

चार एएसपी समेत तीन हजार जवान रहेंगे तैनात

उर्स और शोभायात्रा के दौरान कड़ी सुरक्षा रहेगी। इसमें चार एएसपी, दस सीओ, सौ इंस्पेक्टर, 450 सब इंस्पेक्टर, 500 हेड कांस्टेबल, 1800 कांस्टेबल, 50 महिला कांस्टेबल और ट्रैफिक पुलिस के 200 लोग शामिल रहेंगे। सीसीटीवी कैमरों के जरिये भी निगरानी कराई जाएगी।

एसएसपी, सुशील घुले ने कहा कि दोनों पक्षों के आयोजकों से वार्ता करके सहमति बनाई जा रही है, शोभायात्रा जब मुख्य मार्ग से गुजरे तो जायरीन उस समय गलियों से गुजरें। बड़ी तादात में पुलिस रहेगी। दोनों आयोजन शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराए जाएंगे।

सुरक्षा को लेकर बनाए जाएंगे अस्थायी बैरियर

सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए मुख्य मार्ग पर अस्थायी बैरियर बनाए जाएंगे ताकि शोभायात्रा के दौरान इस्लामिया ग्राउंड में जाने वाले जायरीन गलियों से होकर वहां पहुंचें। इस दौरान दरगाह की ओर से लगाए गए लाउडस्पीकर से भी अनाउंसमेंट कर लोगों को जानकारी दी जाएगी।

दुकानों के कैमरों से भी होगी निगरानी

दरगाह आला हजरत के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों का एक्सेस भी पुलिस अपने हाथ में लेगी। इसको लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। सभी दुकानदारों से कैमरे सही कराने और उनमें वीडियो फुटेज सुरक्षित करने की व्यवस्था कराई जा रही है ताकि समय पर इस्तेमाल हो सके।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments