ऐप पर पढ़ें
HSSC CET 2024: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए हुई संयुक्त पात्रता परीक्षा की आंसर की जारी कर दी हैं। एचएसएससी सीईटी 2024 की फाइनल आंसर की यहां दिए जा रहे डायरेक्ट लिंक पर चेक कर सकते हैं। सीईटी 24 (ग्रुप-1), सीजी-ईएल 24 (ग्रुप-2) सेट-ए और सीजी एलटी 24 (ग्रुप 49बी) सेट-ए की फाइनल आंसर की आयोग की वेबसाइट hssc.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।
एचएसएससी सीईटी 2024 की लिखित परीक्षा आयोग ने 18 फरवरी 2024 को सुबह और शाम की पालियों में आयोजित कराई थी। अभ्यर्थी 22 फरवरी से 24 फरवरी 2024 तक आपत्तियां जमा करा सकते हैं।
Direct link to check answer key for group 1
Direct link to check answer key for group 2
Direct link to check answer key for Group 49B
एचएसएससी सीईटी मुख्य परीक्षा की आंसर की यहां से चेक करें:
– एचएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट https://hssc.gov.in/ पर जाएं।
– होम पेज पर दिख रहे लिंक – “Inviting Objection on answer key (Group No. 01, 02 & 49-B Exam Date 18.02.2024)” पर क्लिक करें।
– आपत्तियां दर्ज कराएं।
– भविष्य की जरूरत के लिए फाइनल आंसर की का प्रिंटआउट कर के रख ले।
– अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए यहां दिया जा रहा नोटिफिकेशन चे कर सकते हैं।