ऐप पर पढ़ें
HPBOSE 12th Result 2023: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) धरमशाला की ओर से शनिवार को कक्षा 12 आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस स्ट्रीम के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए गए जिसमें लड़कियों ने अपना परचम लहराया है। एचपी बोर्ड 12वीं परीक्षा 2023 में छात्रों का कुल पास प्रतिशत 79.4% रहा। एचपी बोर्ड 12वीं परीक्षा में भाग लेने वाले विद्यार्थी अपने परीक्षा परिणाम ऑफशियल वेबसाइट www.hpbose.org पर चेक कर सकते हैं। हिमाचल प्रदेश बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं 10 मार्च से 31 मार्च 2023 तक हुई थीं।
एचपीबीओएसई के सचिव विशाल शर्मा ने कहा कि कुल 1,05,369 छात्रों ने 12वीं पक्षा में भाग लिया था जिनमें 83,418 सफल हुए हैं और 8139 छात्रों की कम्पार्टमेंट आई है। उन्होंने आगे कहा कि जो भी छात्र अपनी उत्तर पुस्तिका फिर से चेक कराना चाहते हों वे 500 रुपए व 400 रुपए आवेदन शुल्क के साथ ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 4 जून 2023 है।
साइंस के टॉपर्स:
12वीं साइंस स्ट्रीम में ऊना जिले के सरकारी स्कूल, घनारी की ओजस्विनी उपमन्यु ने 98.6% अंकों के साथ टॉप किया है। वहीं कनपुरिया नाम की छात्रा ने 98.2% अंकों के साथ साइंस में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। 12वीं साइंस में टॉप-10 में 36 छात्रों के नाम शामिल हैं जिनमें 24 लड़कियां और 12 लड़के हैं।
आर्ट्स के टॉपर्स:
एचपी बोर्ड 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम में ऊना जिले की ही डीएवी स्कूल की तर्निजा ठाकुर और दिव्य ज्योति, रूट मॉडल पब्लिक स्कूल व नुपुर कैथ ने संयुक्त रूप से 97.4% अंकों के साथ प्रथम स्थान हासिल किया है।
वहीं निहारिका ठाकुर ने 97.2% अंकों के साथ दूसरा स्थान और कशिश व भूमिका ठाकुर ने 97% अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया है। 12वीं आर्ट्स की टॉपर्स लिस्ट में 50 छात्रों के नाम है जिनमें 45 छात्राएं हैं।
कॉमर्स टॉपर्स:
12वीं कॉमर्स में सरकारी स्कूल की वृंदा ठाकुर ने 98.4% अंकों के साथ कॉमर्स में टॉप किया है। वहीं बीकेडी स्कूल, देवी नगर, सिरमौर की अनिशा ने 98% दूसरा स्थान प्राप्त किया है। 12वीं कॉमर्स में टॉप-10 स्थान हासिल करने वाले छात्रों की संख्या 24 रही जिनमें 21 लड़कियां हैं।