Monday, May 5, 2025
Google search engine
HomeNational'एडीबी' पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत की विकास प्राथमिकताओं का पूर्ण...

‘एडीबी’ पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत की विकास प्राथमिकताओं का पूर्ण समर्थन करता है : मासातो कांडा


नई दिल्ली, 5 मई (आईएएनएस)। एशियन डेवलपमेंट बैंक (एडीबी) के अध्यक्ष मासातो कांडा ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ अपनी बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत 2047 के दृष्टिकोण को समर्थन दिया। इसके साथ ही भारत की विकास प्राथमिकताओं के लिए बैंक के पूर्ण समर्थन की बात भी कही है।

इसकी जानकारी वित्त मंत्रालय ने सोमवार को दी।

वहीं, वित्त मंत्री सीतारमण ने यह भी दोहराया कि भारत निजी क्षेत्र के नेतृत्व वाली आर्थिक वृद्धि पर ध्यान केंद्रित करता है और लगातार एक अनुकूल नीति और रेगुलेटरी इकोसिस्टम बना रहा है।

वित्त मंत्री 4 से 7 मई तक इटली के मिलान में आयोजित एडीबी के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की 58वीं वार्षिक बैठक में भाग लेने के लिए मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग से एक भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रही हैं।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में मंत्रालय ने बताया, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मिलान में एडीबी अध्यक्ष कांडा से मुलाकात की।

मंत्रालय ने कहा, केंद्रीय वित्त मंत्री ने दोहराया कि भारत निजी क्षेत्र के नेतृत्व वाली आर्थिक वृद्धि पर ध्यान केंद्रित करता है और इंसॉल्वेंसी, बैंकरप्सी कोड, कॉर्पोरेट टैक्स रेट में कमी और जीएसटी कार्यान्वयन, उत्पादन से जुड़े प्रोत्साहन, नेशनल इंफ्रास्ट्रक्चर पाइपलाइन, गतिशक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान और स्टार्टअप इंडिया जैसी साहसिक पहलों के माध्यम से लगातार एक अनुकूल नीति और रेगुलेटरी इकोसिस्टम बना रहा है, ताकि व्यापार करने में आसानी हो।

वित्त मंत्री सीतारमण ने इस बात पर भी जोर दिया कि भारत, एडीबी को नए, इनोवेटिव फाइनेंसिंग प्रोडक्ट और मॉडल्स को चलाने के अवसर प्रदान करता है।

मंत्रालय ने कहा, कांडा ने प्रधानमंत्री मोदी के विकसित भारत 2047 के दृष्टिकोण से निर्देशित देश की विकास प्राथमिकताओं के लिए एडीबी का पूर्ण समर्थन व्यक्त किया।

वित्त मंत्री सीतारमण एडीबी की 58वीं वार्षिक बैठक के मौके पर इटली, जापान और भूटान के अपने समकक्षों के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगी। इसके अलावा, इंटरनेशनल फंड फॉर एग्रीकल्चर डेवलपमेंट (आईएफएडी) के अध्यक्ष और जापान बैंक फॉर इंटरनेशनल कोऑपरेशन (जेबीआईसी) के गवर्नर के साथ बैठकें भी करेंगी।

आधिकारिक बयान के अनुसार, वित्त मंत्री सीतारमण मिलान में भारतीय प्रवासियों से भी बातचीत करेंगी, इसके अलावा वैश्विक थिंक-टैंक, बिजनेस लीडर्स और सीईओ से भी मिलेंगी और बोकोनी विश्वविद्यालय में बैलेंसिंग इकोनॉमिक एंड क्लाइमेट रेसिलेंस विषय पर नेक्स्ट मिलान फोरम के पूर्ण सत्र में भाग लेंगी।

–आईएएनएस

एसकेटी/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments