Home National एनआईटी कुरुक्षेत्र में तेजधार हथियार से छात्र पर हमला, नकाबपोशों ने किया वार

एनआईटी कुरुक्षेत्र में तेजधार हथियार से छात्र पर हमला, नकाबपोशों ने किया वार

0
एनआईटी कुरुक्षेत्र में तेजधार हथियार से छात्र पर हमला, नकाबपोशों ने किया वार

[ad_1]

कुरुक्षेत्र. राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान कुरुक्षेत्र में अब छात्रों के लिए सुरक्षित नहीं है. आए दिन कोई न कोई अप्रिय घटनाएं घट रही हैं. ताजा मामले में जब 3RD ईयर का छात्र सचिन अपने 2 अन्य छात्रों के साथ चाय पीने के लिए आया था तो तभी 1ST ईयर का छात्र और 3 अन्य नकाबपोश युवकों ने सचिन पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया. छात्र ने सचिन के पेट में वार किया. घायल को तुरन्त सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया. मामले की सूचना मिलते ही NIT प्रशासन भी मौके पर पहुंचा था.

पीड़ित छात्र ने मीडिया को बताया कि वे और 2 अन्य साथी चाय पीने के लिए बैठे हुए थे. इतने में एक 1st इयर का छात्र अपने 3 साथियों के साथी आया और  तेजधार हथियार से पेट पर वार किया. पीड़ित ने बताया कि हमलावर अभय खटकर हो सकता है. लगभग 6, 7 महीने वाले किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. बाद में समझौता हो गया. वहीं, उसके दोस्तो के साथ भी दोस्ती हो गई थी.   NIT प्रशासन ने इस मामले में मीडिया से भी दूरी बनाई हुई है. फिलहाल घायल छात्र को सरकारी अस्पताल से करनाल कल्पना चावला मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया गया. पुलिस भी इस मामलें में जांच कर रही है.

आदर्श थाना केयूके प्रभारी दवेंद्र कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी NIT के छात्र को कुछ लड़कों ने चाकू मारा है. मामले के जांच अधिकारी बयान दर्ज करने के लिए करनाल कल्पना चावला अस्पताल गए है. उस आधार पर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी. प्रभारी ने बताया कि छात्रों की पुरानी रंजिश है, जिसके चलते ये वारदात हुई.

आपके शहर से (कुरुक्षेत्र)

कुरुक्षेत्र

कुरुक्षेत्र

Tags: Haryana News Today, Haryana police

[ad_2]

Source link