Sunday, September 15, 2024
Google search engine
HomeEducation & Jobsएमपी पटवारी भर्ती : MPPEB का नया नोटिस, इन परीक्षार्थियों के जारी...

एमपी पटवारी भर्ती : MPPEB का नया नोटिस, इन परीक्षार्थियों के जारी होगी नई परीक्षा तिथि


ऐप पर पढ़ें

MP Patwari Bharti : मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल ने ग्रुप-2 सब ग्रुप -4 के तहत सहायक संपरीक्षक, पटवारी और अन्य पदों पर भर्ती के लिए संयुक्त भर्ती परीक्षा 2022 से जुड़ा अहम नोटिस जारी किया है। एमपी ईएसबी ( MP ESB या MPPEB ) ने कहा है कि नीमच के ग्राम कनावटी में ज्ञानोदय इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में विद्युत ट्रांसफार्मर पर आकाशीय बिजली करने के कारण 17 मार्च को दूसरी शिफ्ट की पटवारी भर्ती परीक्षा नहीं हो सकी थी। 17 मार्च को दूसरी शिफ्ट में जिन अभ्यर्थियों की परीक्षा ज्ञानोदय  इंस्टीट्यूट में थी, उन्हें उनका नया परीक्षा केंद्र, नई तिथि व समय की जानकारी जल्द ही वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी जाएगी। 

एमपी पटवारी भर्ती परीक्षा 15 मार्च से राज्य भर में आयोजित की जा रही है। 0

मध्य प्रदेश में पटवारी व ग्रुप 2 सब ग्रुप 4 के कुल 9073 पदों पर भर्ती होगी। अकेले पटवारी पद की 6755 वैकेंसी हैं। 

पटवारी भर्ती परीक्षा भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, नीमच, रतलाम, मंदसौर, सागर, सतन, खंडवा और सीधी, रीवा में हो रही है। लिखित परीक्षा 200 अंकों की है। 100 अंकों के पेपर में सामान्य विज्ञान, सामान्य हिंदी, सामान्य अंग्रेजी, सामान्य गणित के प्रश्न पूछे जाएंगे। जबकि अन्य 100 अंकों के पेपर में सामान्य ज्ञान व अभिरुचि, सामान्य कंप्यूटर ज्ञान, सामान्य तार्किंक योग्यता व सामान्य प्रबंधन से प्रश्न होंगे।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments