Home Entertainment एयरपोर्ट पर बेटी के साथ दिखे नवाजुद्दीन सिद्दीकी, यूजर्स बोले- छोटी राधिका आप्टे

एयरपोर्ट पर बेटी के साथ दिखे नवाजुद्दीन सिद्दीकी, यूजर्स बोले- छोटी राधिका आप्टे

0
एयरपोर्ट पर बेटी के साथ दिखे नवाजुद्दीन सिद्दीकी, यूजर्स बोले- छोटी राधिका आप्टे

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी जिंदगी को बहुत निजी रखते हैं। सार्वजनिक रूप से वह कम ही नजर आते हैं। बीते दिन नवाजुद्दीन की बेटी शोरा सिद्दीकी का जन्मदिन था। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर बेटी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी थीं। कमेंट में कई फैन्स ने शोरा को daddy’s girl कहा। रविवार को नवाजुद्दीन मुंबई एयरपोर्ट पर देखे गए। वह अपनी बेटी के साथ थे। उन्होंने पपराजी के सामने पोज भी दिए। आमतौर पर नवाजुद्दीन इस तरह एयरपोर्ट पर कम ही नजर आते हैं लेकिन इस बार उन्होंने वहां मौजूद पपराजी को निराश नहीं किया।

देखें बेटी के साथ नवाजुद्दीन का वीडियो

नवाजुद्दीन ने ब्लैक हूडी के साथ ब्लैक पैंट्स मैचिंग किए। वहीं शोरा ने डेनिम जैकेट और जींस पहने हैं। नवाजुद्दीन बेटी को लेकर आगे बढ़ते हैं फिर वह रुककर पोज देते हैं। वीडियो को विरल भयानी ने शेयर किया है। जिस पर फैन्स के खूब कमेंट्स आ रहे हैं। कइयों ने कहा कि वह पहली बार उनकी  बेटी को देख रहे हैं। एक यूजर ने कहा, ‘ये तो छोटी राधिका आप्टे है।‘ एक यूजर ने कहा, ‘वह बहुत सुंदर है।‘ एक ने कमेंट किया, ‘Awww स्वीट है।‘ एक अन्य ने लिखा, ‘पापा की कार्बन कॉपी।‘

दो बच्चों के पिता हैं नवाजुद्दीन

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने साल 2009 में आलिया सिद्दीकी से शादी की थी। 2011 में उनकी बेटी शोरा का जन्म हुआ। उनका एक बेटा यानी है। 

पाइपलाइन में ये फिल्में

नवाजुद्दीन की आने वाली फिल्म ‘हड्डी‘ है। इसके निर्देशक अक्षत अजय शर्मा हैं। फिल्म अगले साल रिलीज होगी। नवाजुद्दीन ने फिल्म में ट्रांसजेंडर का रोल किया है। इसके अलावा उनके पास ‘टीकू वेड्स शेरू‘ और ‘बोले चूड़िया‘ है।

 

[ad_2]

Source link