Friday, February 7, 2025
Google search engine
HomeTech & Gadget'एयरबैग' टेक्नोलॉजी वाला भारत का पहला फोन, मिलेगा 108MP का कैमरा, लुक...

‘एयरबैग’ टेक्नोलॉजी वाला भारत का पहला फोन, मिलेगा 108MP का कैमरा, लुक भी जबर्दस्त


ऐप पर पढ़ें

Honor के नए स्मार्टफोन- Honor X9b का इंतजार कर रहे यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। HTech ने इस फोन की लॉन्च डेट को कन्फर्म कर दिया है। 108 मेगापिक्सल के कैमरे वाला यह फोन भारत में 15 फरवरी को लॉन्च होगा। HTech के सीईओ माधव सेठ बीते कुछ दिनों से इस फोन के टीजर्स को शेयर कर रहे हैं। इस फोन की सबसे खास बात है इसका डिस्प्ले। यह डिस्प्ले काफी मजबूत है और आपको डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए टेंपर्ड ग्लास की जरूरत नहीं पड़ेगी। 

कंपनी ने डेट कन्फर्म करने के लिए जो पोस्टर शेयर किया है, उसमें RIP Tempered Glass लिखा है। यह भारत का पहला अल्ट्रा बाउंस डिस्प्ले वाला फोन है, जो ‘एयरबैग’ टेक्नोलॉजी के साथ आएगा। कंपनी का कहना है कि इस फोन को खासतौर से डिजाइन किया गया है, ताकि यह डेली यूज और ऐक्सिडेंटल ड्रॉप्स को आसानी से झेल सके। इस फोन को स्विट्जरलैंड के SGS से ऑल-ऐंगल ड्रॉप रजिस्टेंस का सर्टिफिकेट भी मिला है। 

ऑनर X9b के फीचर और स्पेसिफिकेशन

कंपनी इस फोन में 1200×2652 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.78 इंच का 1.5K AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट और 1200 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ आएगा। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए कंपनी इस फोन में SGS ग्लास प्रोटेक्शन ऑफर करने वाली है। फोन 12जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आएगा। इसमें आपको 8जीबी वर्चुअल रैम भी मिलेगी। 

प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में अड्रीनो 710 GPU के साथ स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट देने वाली है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे मिलेंगे। इनमें 108 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर करने वाली है।

मोटोरोला का एक और तगड़ा ऑफर, ₹11 हजार से कम में मिल रहे G सीरीज के फोन

ऑनर के इस फोन में आपको 5800mAh की बैटरी देखने को मिलेगी। यह बैटरी 35 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। ऑनर X9b चार कलर ऑप्शन- सनराइज गोल्ड, एमरल्ड ग्रीन, टाइटेनियम सिल्वर और मिडनाइट ब्लैक में आएगा।  



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments