Home National एयर इंडिया की फ्लाइट में क्रू मेंबर का तिड़कम, प्लेन में छुपाया एक सामान, फिर

एयर इंडिया की फ्लाइट में क्रू मेंबर का तिड़कम, प्लेन में छुपाया एक सामान, फिर

0
एयर इंडिया की फ्लाइट में क्रू मेंबर का तिड़कम, प्लेन में छुपाया एक सामान, फिर

[ad_1]

Last Updated:

Air India News: एयर इंडिया के क्रू मेंबर को मुंबई एयरपोर्ट पर सोना तस्करी के आरोप में पकड़ा गया. उसने काले टेप में लपेटकर सोना छुपाया था. DRI ने मास्टरमाइंड समेत गिरोह को गिरफ्तार कर लिया है.

एयर इंडिया की फ्लाइट में क्रू मेंबर का तिड़कम, प्लेन में छुपाया एक सामान, फिर

पूछताछ के बाद DRI ने तस्करी गैंग के मास्टरमाइंड को भी धर दबोचा. (फोटो PTI)

हाइलाइट्स

  • एयर इंडिया क्रू मेंबर सोना तस्करी में गिरफ्तार.
  • मुंबई एयरपोर्ट पर 1.41 करोड़ का सोना बरामद.
  • DRI ने मास्टरमाइंड समेत गिरोह को पकड़ा.

Air India News: मुंबई एयरपोर्ट पर एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) ने एयर इंडिया के एक क्रू मेंबर को सोना तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है. आरोपी न्यूयॉर्क से मुंबई आई फ्लाइट AI-116 के साथ ड्यूटी कर रहा था.

DRI को पहले से खुफिया जानकारी थी कि एयरलाइन क्रू के कुछ लोग अमेरिका से भारत में विदेशी सोना तस्करी कर रहे हैं. इसी आधार पर 13 जून 2025 को मुंबई पहुंचते ही फ्लाइट के मेल क्रू को रोका गया.

तलाशी में नहीं मिला कुछ, सवालों में फंसा क्रू
शुरुआती जांच में क्रू मेंबर के पास कुछ नहीं मिला. लेकिन अफसरों ने जब सख्ती से पूछताछ शुरू की, तो सच्चाई सामने आई. उसने कुबूल किया कि उसने विदेशी सोना एक पाउच में लपेटकर बैगेज सर्विस एरिया के पास छुपा दिया था.

मास्टरमाइंड भी पकड़ा गया
पूछताछ के बाद DRI ने तस्करी गैंग के मास्टरमाइंड को भी धर दबोचा. उसने भी कबूल किया कि वह क्रू मेंबर्स को लालच देकर तस्करी करवाता था. इस गिरोह का तरीका इतना शातिर था कि फ्लाइट उतरने के बाद क्रू खुद को बचा लेता और सोना एयरपोर्ट पर छुपा देता. बाद में गिरोह के आदमी उसे निकाल लेते थे.

कानून के शिकंजे में गिरोह
DRI ने दोनों को कस्टम्स एक्ट, 1962 के तहत गिरफ्तार कर लिया है. तस्करी में इस्तेमाल सोना जब्त कर लिया गया है. अधिकारियों के मुताबिक इस गिरोह से जुड़े और लोगों की तलाश जारी है. DRI का कहना है कि एयरलाइन स्टाफ और ग्राउंड स्टाफ के जरिए तस्करी के ऐसे मामले लगातार पकड़े जा रहे हैं. सभी यात्रियों और एयरलाइन कंपनियों को अलर्ट रहने की सलाह दी गई है.

Sumit Kumar

Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master’s degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, …और पढ़ें

Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master’s degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, … और पढ़ें

homenation

एयर इंडिया की फ्लाइट में क्रू मेंबर का तिड़कम, प्लेन में छुपाया एक सामान, फिर

[ad_2]

Source link