[ad_1]
दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच बीते हफ्ते सोशल मीडिया पर छिड़ी तीखी जंग अब नया मोड़ लेती दिख रही है. मस्क को अब ट्रंप से लड़ाई का अफसोस हो रहा है. उन्होंने बुधवार को एक्स पर ट्रंप को लेकर की गई अपनी कुछ पोस्टों पर अफसोस जताते हुए कहा, ‘मुझे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बारे में पिछले हफ्ते की गई कुछ पोस्टों पर अफसोस है. वो हद से आगे निकल गई थीं.’
बोरिंग, पागल और क्या-क्या…
इसके बाद ट्रंप ने पलटवार करते हुए कहा, ‘एलन बोरिंग हो चुका था. मैंने उससे खुद कहा कि बाहर निकलो… और फिर वो पागल हो गया.’ ट्रंप ने यह भी दावा किया कि मस्क ने उनके खिलाफ जाकर डेमोक्रेट्स को समर्थन दिया तो उसे ‘गंभीर परिणाम भुगतने होंगे.’
ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर लगातार कई पोस्ट्स के जरिए मस्क को जवाब दिया. उन्होंने एक पोस्ट में लिखा, ‘मुझे फर्क नहीं पड़ता कि एलन मेरे खिलाफ गया, लेकिन उसे ये पहले ही कर लेना चाहिए था. उसे बिल की जानकारी पहले से थी.’
ट्रंप ने मस्क को दे डाली धमकी
गौरतलब है कि मस्क ने ट्रंप के 2024 के चुनावी अभियान में करीब 288 मिलियन डॉलर का योगदान दिया था और कई चुनावी रैलियों में भी दिखाई दिए थे. उन्होंने ट्रंप के प्रशासन में संघीय कर्मचारियों की संख्या कम करने की योजना का नेतृत्व भी संभाला था. लेकिन ओबीबीबी बिल पर मतभेद के बाद उन्होंने ट्रंप के सलाहकार पद से इस्तीफा दे दिया था.
अब जबकि मस्क ने पछतावे की बात कही है, यह देखना दिलचस्प होगा कि ट्रंप और मस्क की यह टकराव थमता है या और गहराता है. फिलहाल दोनों के बीच की तनातनी ने अमेरिकी राजनीति और टेक्नोलॉजी जगत में हलचल जरूर मचा दी है.
[ad_2]
Source link