Home World एलन मस्क को डोनाल्ड ट्रंप पर वार का अब हो रहा पछतावा, आरोपों पर जताया अफसोस

एलन मस्क को डोनाल्ड ट्रंप पर वार का अब हो रहा पछतावा, आरोपों पर जताया अफसोस

0
एलन मस्क को डोनाल्ड ट्रंप पर वार का अब हो रहा पछतावा, आरोपों पर जताया अफसोस

[ad_1]

दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच बीते हफ्ते सोशल मीडिया पर छिड़ी तीखी जंग अब नया मोड़ लेती दिख रही है. मस्क को अब ट्रंप से लड़ाई का अफसोस हो रहा है. उन्होंने बुधवार को एक्स पर ट्रंप को लेकर की गई अपनी कुछ पोस्टों पर अफसोस जताते हुए कहा, ‘मुझे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बारे में पिछले हफ्ते की गई कुछ पोस्टों पर अफसोस है. वो हद से आगे निकल गई थीं.’

मस्क का यह यू-टर्न ऐसे समय पर आया है, जब पिछले कुछ दिनों से दोनों दिग्गज एक-दूसरे पर खुलकर हमलावर रहे हैं. टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ मस्क ने ट्रंप की बहुचर्चित टैक्स और खर्च संबंधी योजना ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’ को ‘घृणित अपमान’ बताया था, जिससे अमेरिका पर 3 ट्रिलियन डॉलर तक का अतिरिक्त कर्ज चढ़ने का अनुमान है.

बोरिंग, पागल और क्या-क्या…

इसके बाद ट्रंप ने पलटवार करते हुए कहा, ‘एलन बोरिंग हो चुका था. मैंने उससे खुद कहा कि बाहर निकलो… और फिर वो पागल हो गया.’ ट्रंप ने यह भी दावा किया कि मस्क ने उनके खिलाफ जाकर डेमोक्रेट्स को समर्थन दिया तो उसे ‘गंभीर परिणाम भुगतने होंगे.’

बात यहीं नहीं रुकी. मस्क ने ट्रंप पर महाभियोग की मांग कर डाली और एक ट्वीट में यह तक कह डाला कि ट्रंप का नाम जेफ्री एपस्टीन केस फाइल्स में भी है. हालांकि बाद में मस्क ने यह ट्वीट डिलीट कर दिया.

ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर लगातार कई पोस्ट्स के जरिए मस्क को जवाब दिया. उन्होंने एक पोस्ट में लिखा, ‘मुझे फर्क नहीं पड़ता कि एलन मेरे खिलाफ गया, लेकिन उसे ये पहले ही कर लेना चाहिए था. उसे बिल की जानकारी पहले से थी.’

ट्रंप ने मस्क को दे डाली धमकी

इतना ही नहीं, ट्रंप ने एलन मस्क की कंपनियों को दी जा रही सरकारी सब्सिडी और ठेके खत्म करने की धमकी भी दे डाली. उन्होंने लिखा, ‘हमारे बजट में सबसे आसान बचत का तरीका है एलन को दिए जा रहे सरकारी ठेके और सब्सिडी खत्म करना. मुझे हमेशा आश्चर्य होता था कि बाइडन ने ये कदम क्यों नहीं उठाया.’

गौरतलब है कि मस्क ने ट्रंप के 2024 के चुनावी अभियान में करीब 288 मिलियन डॉलर का योगदान दिया था और कई चुनावी रैलियों में भी दिखाई दिए थे. उन्होंने ट्रंप के प्रशासन में संघीय कर्मचारियों की संख्या कम करने की योजना का नेतृत्व भी संभाला था. लेकिन ओबीबीबी बिल पर मतभेद के बाद उन्होंने ट्रंप के सलाहकार पद से इस्तीफा दे दिया था.

अब जबकि मस्क ने पछतावे की बात कही है, यह देखना दिलचस्प होगा कि ट्रंप और मस्क की यह टकराव थमता है या और गहराता है. फिलहाल दोनों के बीच की तनातनी ने अमेरिकी राजनीति और टेक्नोलॉजी जगत में हलचल जरूर मचा दी है.

[ad_2]

Source link