
[ad_1]
Last Updated:
Time Traveler Predictions 2025: जब पूरी दुनिया डोनाल्ड ट्रंप और मस्क की दोस्ती देख रही थी, तभी 5 साल आगे की दुनिया देखने वाले इस टाइम ट्रैवेलर ने दावा कर दिया था कि ये टूटने वाली है. उसकी एक और ऐसी भविष्यवाणी ह…और पढ़ें

टाइम ट्रैवलर ने 2028 में राजनीति में मस्क की एंट्री का दावा किया है. (Credit- Reuters)
हाइलाइट्स
- एलन मस्क और ट्रंप की दोस्ती टूटने की भविष्यवाणी सच हुई.
- टाइम ट्रैवेलर ड्रू कर्टिस ने 2025 में ट्रंप-मस्क ब्रेकअप की भविष्यवाणी की थी.
- कर्टिस ने 2028 में मस्क के राष्ट्रपति चुनाव लड़ने की भविष्यवाणी की.
व्हाइट हाउस में जिस जोड़ी की बेहतरीन तस्वीरें सामने आती रहती थीं, वो अब टूट चुकी है. राष्ट्रपति चुनाव के दौरान हाथ में हाथ डालकर घूमने वाली डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क की जोड़ी अब अतीत बन चुकी है. 2024 के चुनावों में एक-दूसरे के समर्थन के बाद दोनों के रिश्ते जब चरम पर थे, तभी एक टाइम ट्रैवेलर ने ये भविष्यवाणी कर दी थी कि साल 2025 में 6 महीने के अंदर ही ये ब्रोमांस खत्म हो जाएगा.
आमतौर पर भविष्यवाणियों का नाम आते ही बल्गेरियन भविष्यवक्ता बाबा वेंगा और द ग्रेट नास्त्रेदमस ही याद आते हैं लेकिन इस बार एक टाइम ट्रैवेलर की भविष्यवाणियां हड़कंप मचा रही हैं. खासतौर पर ट्रंप-मस्क की सटीक भविष्यवाणी के बाद तो ये विश्वसनीय लगने लगी हैं. इतना ही नहीं पहले वो कोविड 19 को लेकर भी बिल्कुल सटीक फ्यूचर बता चुका है.
क्या कहा था ड्रू कर्टिस ने ?
हम जिस टाइम ट्रैवलर की बात कर रहे हैं, उनका नाम ड्रू कर्टिस है. उनका बाकायदा एक एक्स पेज है, जिस पर वे अपनी सनसनीखेज भविष्यवाणियां डालते रहते हैं. हालांकि इससे पहले वो कभी इतनी चर्चा में नहीं आए, जितना इस वक्त हैं. टाइम ट्रैवलर ड्रू कर्टिस ने भविष्यवाणी की थी कि 2025 में ट्रंप, मस्क को नजरअंदाज कर देंगे. द सन की रिपोर्ट के मुताबिक ये बात सौ फीसदी सच है कि ट्रंप 2025 में एलन मस्क को अपने एजेंडे से बाहर कर देंगे.
‘एलन मस्क बनेंगे अमेरिका के राष्ट्रपति’
इतना ही नहीं कर्टिस ने साल 2028 के लिए भी एक दिलचस्प भविष्यवाणी की है. उन्होंने कहा है कि अमेरिका अगर नॉन नेटिव नागरिकों को अमेरिकन चुनाव लड़ने देने का कानून पास करता है, तो एलन मस्क अगला राष्ट्रपति चुनाव भी लड़ेंगे. ये मुकाबला एलन मस्क और अर्नाल्ड श्वार्ज़ेनेगर के बीच होगा.
एक-एक बात हुई है सच
अब तक आप बाबा वेंगा और नास्त्रेदमस के तार भविष्य से जोड़ते आए हैं. आपको बता दें कि कर्टिस ने साल 2015 में ही 2020 की महामारी यानि कोविड 19 के बारे में भविष्यवाणी कर दी थी.
This tweet aged well https://t.co/tUMtcLpZ57
— Drew Curtis (@DrewCurtis) May 1, 2020
[ad_2]
Source link