ऐप पर पढ़ें
लखनऊ विश्वविद्यालय में सत्र 2023-24 प्रवेश प्रक्रिया के तहत बीबीए पाठ्यक्रम की सातवीं आवंटन सूची जारी कर दी गई है। प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश श्रीवास्तव का कहना है कि 11 सितंबर की रात 12 बजे तक ऑनलाइन फीस जमा करने का अवसर प्रदान किया जाएगा। अभ्यर्थी एलयू की ऑफिशियल वेबसाइट के एडमिशन पेज पर पीजी एडमिशन में जाकर कट ऑफ देख सकते हैं।
DSMRU में एमबीए की दूसरी व एमकॉम की तीसरी मेरिट लिस्ट जारी:
डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में स्नातक और परास्नातक प्रवेश प्रक्रिया जारी है। शुक्रवार एमीबीए प्रवेश के लिए दूसरी और एमकॉम में प्रवेश के लिए तीसरी मेरिट, एमएड स्पेशल एजुकेशन की तीसरी मेरिट सूची जारी की गई। एमबीए में प्रवेश के लिए दूसरी मेरिट सूची जारी की। जिसमें कुल 12 सीट खाली है। जिन पर प्रवेश लिया जाना है। एमबीए की दूसरी में मेरिट में चयनित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग 13 सितम्बर को एकेडमिक ब्लॉक के प्रथम तल के 215 नम्बर कक्ष में सुबह 11 बजे से होगी। अभ्यर्थियों को 10 से 11 बजे तक रिपोर्टिंग करना होगी। इसके अलावा सत्र 2023-24 में एमकॉम में प्रवेश के लिए खाली सीटों पर प्रवेश के चयनित अभ्यर्थियों की तीसरी मेरिट सूची विवि ने वेबसाइट पर जारी कर दी है। चयनि अभ्यर्थियों की काउंसलिग 11 से 15 सितम्बर तक एकेडमिक ब्लॉक- 2 द्वितीय तल के कक्ष संख्या 336 में होगी। बीएड स्पेशल एजुकेशन की काउंसलिंग भी 11 को होगी। मेरिट सूची जारी की जा चुकी है।
एमएससी केमिस्ट्री कक्षाएं 11, फिजिक्स की 13 से एलयू में एमएससी रसायन और भौतिक विज्ञान के प्रथम सेमेस्टर की कक्षाओं का टाइम टेबल तैयार हो गया है। रसायन विभागाध्यक्ष प्रो. अनिल मिश्रा ने बताया कि प्रथम सेमेस्टर की कक्षाएं 11 सितम्बर से शुरू होंगी।
कैस से एमटेक के लिए अब 15 तक करें आवेदन
एकेटीयू परिसर स्थित सेंटर फॉर एडवांस स्टडीज (कैस) के एमटेक पाठ्यक्रम में आवेदन की अंतिम तारीख 15 सितंबर तय कर दी गई है। पहले यह 22 अगस्त थी। कुलपति प्रो. जेपी पांडेय ने बताया कि कैस में एमटेक की 90 सीटों के आवेदन जारी हैं।